×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दरोगा बना सिंघम, जान पर खेलकर बचाई चार जिंदगियां

यूपी पुलिस पर इन दिनो गंभीर आरोप लग रहे हैं। ऐसे समय में दरोगा विनोद सिंह की जोखिम भरी तस्वीर सामने आने के बाद खाकी वर्दी का कद एक बार फिर बढ़ गया है।

Shreya
Published on: 23 Dec 2019 10:42 AM IST
दरोगा बना सिंघम, जान पर खेलकर बचाई चार जिंदगियां
X
दरोगा बना सिंघम, जान पर खेलकर बचाई चार जिंदगियां

रायबरेली: यूपी पुलिस पर इन दिनो गंभीर आरोप लग रहे हैं। ऐसे समय में दरोगा विनोद सिंह की जोखिम भरी तस्वीर सामने आने के बाद खाकी वर्दी का कद एक बार फिर बढ़ गया है। रविवार की रात अपनी जान पर खेल कर दरोगा विनोद सिंह ने आग की लपटों के बीच जाकर चार जिंदगियां बचाई, जिसको लेकर क्षेत्र में उनकी ख़ूब चर्चा हो रही है।

परिवार के चार सदस्य को बचाया

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के घोसियाना मोहल्ले में रविवार की रात 4 मंजिल के एक मकान के निचले हिस्से में बने कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई। भीषण आग में लाखों का नुक़सान हुआ। इस बीच मकान की तीसरी मंजिल में परिवार के चार सदस्य फंस गए जिन्हें बाहर निकालना मुश्किल था। लेकिन तभी दरोगा विनोद सिंह वहां फ़रिश्ता बनकर पहुंचे। उन्होंने दूसरे मकान से उक्त मकान में जाने का प्रबंध किया और खिड़की तोड़कर कड़ी मशक्कत के बाद वहां फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। मकान में पप्पू गुप्ता मकान मालिक, वैभव 14, छवि 12 और एक बच्चा 1 वर्ष का फंसा हुआ था।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2019/12/VID-20191222-WA0101.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें: दुकान को जा रही थी बच्ची, अगवाकर मनचलों ने किया गंदा काम

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

अग्निशमन अधिकारी आरके पांडेय के मुताबिक, जिस मकान में आग लगी थी वो पप्पू गुप्ता का है। घर मे कपड़े का गोदाम और दुकान है, मकान के भूमिगत क्षेत्र में बने गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। देखते ही देखते आग ने दुकान को भी अपने आगोश में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि घर वाले घर के तीसरी मंजिल पर फंस गए थे। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

वही आग ने इतना विकराल रुप लिया था कि किसी तरह लोगों ने शटर तोड़ा लेकिन लोग आग बुझाने में नाकाम रहे। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची लेकिन आग का विकराल रूप देखकर अन्य जगह से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाना पड़ा। उन्होंने बताया कि गोदाम में कई लाख का माल जलकर खाक हो गया है।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2019/12/VID-20191222-WA0103.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें: बीएचयू में अब महिला प्रोफेसर से छेड़खानी, कैम्पस में मचा हड़कंप



\
Shreya

Shreya

Next Story