TRENDING TAGS :
BJP MLC को नहीं ढूंढ़ पाई पुलिस, कोर्ट के आदेश पर हुई ये कार्रवाई
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली में आज सत्ताधारी एमएलसी दिनेश सिंह के खिलाफ स्पेशल कोर्ट..
रायबरेली: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली में आज सत्ताधारी एमएलसी दिनेश सिंह के खिलाफ स्पेशल कोर्ट एमपी/एमएलए कोर्ट के निर्देश पर 82 की कार्यवाही की गई। भारी संख्या में पुलिस फोर्स उनके घर पर पहुंची और मुनादी करते हुए घर पर नोटिस चस्पा की।
एमएलसी दिनेश सिंह के घर पर 82 की नोटिस जारी हुई
आपको बता दें कि विधान परिषद सदस्य दिनेश सिंह, पूर्व प्रमुख सताव सहित आधा दर्जन अन्य के विरूद्ध एक मामला एमपी/एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है। मामले में भाजपा एमएलसी एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद भी कोर्ट से गैर हाजिर चल रहे थे। जिसके बाद कोर्ट सख्त हो गई। इस क्रम में कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को एमएलसी दिनेश सिंह के घर पर 82 की नोटिस जारी हुई। यही नहीं भाजपा एमएलसी के घर पुलिस ने मुनादी भी की, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
कोर्ट ने 19 मार्च को ही नोटिस जारी किया था, लेकिन पुलिस उसे दबाकर बैठी थी
बताया जा रहा है कोर्ट ने 19 मार्च को ही नोटिस जारी किया था, लेकिन पुलिस उसे दबाकर बैठी थी। अब जब बुधवार को कोर्ट में मामले की सुनवाई है तो पुलिस ने मंगलवार को ये कदम उठाया। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि, यूपी सरकार से सुरक्षा प्राप्त एमएलसी को खोजने में रायबरेली पुलिस नाकाम कैसे हो रही है।
रिपोर्ट- नरेंद्र सिंह