×

UP में फिर अपहरण: बच्चे को घर से उठा ले गए बदमाश, तलाश में जुटी पुलिस

सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली  के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नरपतगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित कुड़वल गांव में  जानवर चरा रहे बच्चे को जबरन एक गाड़ी में बैठा कर अपहरण  कर लिया गया परिजनों की

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 2 Sept 2020 11:55 AM IST
UP में फिर अपहरण: बच्चे को घर से उठा ले गए बदमाश, तलाश में जुटी पुलिस
X
रायबरेली  के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नरपतगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित कुड़वल गांव में  जानवर चरा रहे बच्चे को जबरन एक गाड़ी में बैठा कर अपहरण  कर लिया

रायबरेली : सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नरपतगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित कुड़वल गांव में जानवर चरा रहे बच्चे को जबरन एक गाड़ी में बैठा कर अपहरण कर लिया गया । परिजनों की मानें तो 11 साल का दीपक गांव के किनारे गांव के किनारे खेतों के पास मौजूद था तभी गांव की एक युवती ने उसे घास उठाने के लिए बुलाया ।

यह पढ़ें....यहां हर साल घर बनाते हैं, फिर अपने ही हाथों तोड़ते हैं लोग, इसके पीछे हैं ये वजह

फाइल

उस समय युवती ने उसे पकड़ लिया और खींचकर खींचकर काफी दूर तक ले गई उसके बाद कुछ लोग गाड़ी ले खड़े हुए थे उसी गाड़ी में उससे बैठा दिया । हमारे बच्चे को चारा उठाने के लिए घर से ले गई थी उसी बीच आगे कुछ लोग आए और गाड़ी में बैठा कर ले कर चले गए

यह पढ़ें....वैक्सीन के बिना कोरोना पर जीत: WHO ने बताया ये रास्ता, ऐसे खत्म होगी महामारी

खोजबीन में जुटी पुलिस

उधर घटना की खबर पाकर अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय और एडीएम प्रशासन राम अभिलाष गांव पहुंचे और परिजनों और ग्रामीणों से कई घंटे तक पूछताछ करते रहे इसके साथ ही कई थानों की पुलिस बच्चे की खोजबीन में जुटी रहे गांव के एक युवक और दो युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन देर रात तक उसका पता नहीं चल सका आपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय का कहना है कि एक बच्चा गायब होने की सूचना मिली जिसकी तलाश की जा रही है।

यह पढ़ें....राफेल को खतरा: सभी को भेजी गई नोटिस, अलर्ट हुआ सुरक्षा विभाग

नरेन्द्र सिंह रायबरेली

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story