×

Raebareli News: गंगा एक्सप्रेसवे के कर्मचारियों की लापरवाही से हुआ हादसा, खुदाई से बने तालाब में डूबने से किशोरी की मौत

Raebareli News: कंपनी के कर्मचारियों द्वारा सड़क निर्माण में मानक विहीन बेहिसाब मिट्टी की खुदाई हो रही है। जिसका खामियाजा आज एक किशोरी को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा।

Narendra Singh
Published on: 29 July 2023 10:43 AM IST
Raebareli News: गंगा एक्सप्रेसवे के कर्मचारियों की लापरवाही से हुआ हादसा, खुदाई से बने तालाब में डूबने से किशोरी की मौत
X
Raebareli News (photo: social media )

Raebareli News: गंगा एक्सप्रेसवे द्वारा हो रहे काम की लापरवाही ने ले ली एक और जान । कुछ दिन पहले गंगा एक्सप्रेसवे द्वारा की गयी मिट्टी खोदने पर दो लड़के के गड्ढे में मौत हो गई थी । उसके बाद एक और घटना दोबारा घट गई ।

रायबरेली में गंगा एक्सप्रेसवे के कर्मचारियों की लापरवाही से हुआ दर्दनाक हादसा। सड़क निर्माण में मानक विहीन गड्ढे की खुदाई से बने तालाब के पानी में डूबने से किशोरी की हुई दर्दनाक मौत। किशोरी की मौत से परिवार में मचा कोहराम । मामला जगतपुर थाना क्षेत्र के कस्बे का है जहां से गंगा एक्सप्रेस वे और बाईपास गुजर रहा है। लेकिन कंपनी के कर्मचारियों द्वारा सड़क निर्माण में मानक विहीन बेहिसाब मिट्टी की खुदाई हो रही है। जिसका खामियाजा आज एक किशोरी को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा।

जगतपुर कस्बे की रहने वाली विजयलक्ष्मी पुत्री कमलेश उम्र 17 वर्ष घर से शौच के लिए गई हुई थी लेकिन पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चली गई। जब काफी देर बीत जाने के बाद किशोरी घर नहीं पहुंची तो परिजन उसे ढूंढते हुए तालाब के किनारे पहुंचे तो उन्होंने देखा कि किशोरी का शव तालाब में उतरा रहा था। जिससे परिवार में चीख-पुकार मच गई।

पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में किया

स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह किशोरी के शव को तालाब से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक किशोरी की मौत हो चुकी थी। किशोरी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू की।

पिता कमलेश कुमार ने बताया कि हमारी बिटिया सौच के लिए गई थी गंगा एक्सप्रेसवे द्वारा हुई खुदाई से गड्ढे में अधिक पानी मे चली गई जिससे उसकी मौत हो गई है।

Narendra Singh

Narendra Singh

Next Story