×

तो क्या राहुल गांधी अमेठी में चुनाव हारे हैं ? लोगों का दिल नहीं !

हार के बाद बुधवार को राहुल गांधी लखनऊ से सड़क मार्ग से गौरीगंज मुख्यालय पहुंचे थे। वो यहां कांग्रेस पार्टी के तिलोई विधानसभा प्रभारी माता प्रसाद वैश्य के मामा व गौरीगंज के वयोवृद्ध समाजसेवी डॉ गंगा प्रसाद गुप्त के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। पिछले माह 25 जून को डॉ गंगा प्रसाद गुप्त का निधन हुआ था।

SK Gautam
Published on: 10 July 2019 3:36 PM GMT
तो क्या राहुल गांधी अमेठी में चुनाव हारे हैं ? लोगों का दिल नहीं !
X
rahul gandhi1

अमेठी: राहुल गांधी अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर थे। हार के बाद अमेठी में उनका पहला दौरा था। इस बीच राहुल गांधी जब अमेठी लोकसभा के छतोह ब्लाक से लखनऊ के लिए निकल रहे थे तो एक नवयुवक दुकानदार जलेबी लेकर उनकी गाड़ी के पास आ गया और राहुल ने उन जलेबियों को खाया। इस पर अमेठी कांग्रेस के प्रवक्ता अनिल सिंह ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव हारे हैं अमेठी के लोगों का दिल नही।

हार के बाद बुधवार को राहुल गांधी लखनऊ से सड़क मार्ग से गौरीगंज मुख्यालय पहुंचे थे। वो यहां कांग्रेस पार्टी के तिलोई विधानसभा प्रभारी माता प्रसाद वैश्य के मामा व गौरीगंज के वयोवृद्ध समाजसेवी डॉ गंगा प्रसाद गुप्त के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। पिछले माह 25 जून को डॉ गंगा प्रसाद गुप्त का निधन हुआ था।

ये भी देखें : सेमीफाइनल के रिजल्ट से पहले भारत के लिए खुशखबरी, इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास

इसके बाद राहुल गौरीगंज स्थित निर्मला इंस्टीट्यूट आफ वीमेनस एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी पहुंचे यहां उन्होंने पार्टी के स्थानीय नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक किया। यहां से वो छतोह ब्लाक में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष स्व. विद्या प्रसाद द्विवेदी के निधन पर उनके परिवार के बीच शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे।

राहुल यहां से जब लखनऊ के लिए निकले तो यहां बाजार में एक नवयुवक दुकानदार ने रोक कर जलेबियां खिलाई

rahul gandhi2

राहुल आज कार्यकर्ताओं के बीच काफी इमोशनल दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि आपको ये समझना चाहिए अगर मैं आपका एमपी नही हूं मगर आपको मेरी जरूरत हो तो मैं आपके लिए यहां हाजिर हूं। मैं केवल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता की बात नही कर रहा हूं मैं अमेठी के हर एक व्यक्ति की बात कर रहा हूं।

ये भी देखें : लो भईया लखनऊ से लापता अखिलेश के करीबी पूर्व विधायक मिले यहां

मैं उन सभी माता, पिता और बच्चों की बात कर रहा हूं जब भी अमेठी को रात के समय, सुबह के समय चार बजे सुबह राहुल गांधी की जरूरत होगी राहुल गांधी यहां आकर हाजिर हो जाएगा। हार पर समीक्षा करते हुए राहुल ने कांग्रेसियों से कहा कि आपने भी कोई न कोई गलती की हैं। मैं वायनाड का एमपी हूं, सच्चाई है मैं केरला का एमपी हूं। मगर मैं पंद्रह साल आपका अमेठी का भी एमपी रहा हूं। और पुराना रिश्ता है, प्यार का रिश्ता है भले ही अभी राजनैतिक रिश्ता नही है।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story