×

'स्कूल चलो अभियान' में सोते रहे विधायक, भाषण देती रहीं मंत्री जी....

लालगंज ब्लाक में स्कुल चलो अभियान में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल आज जब शिक्षा व्यवस्था को लेकर शिक्षकों और अभिभावकों को जागरूक कर रही थी ठीक उसी समय मंच पर बछरांवा के बीजेपी विधायक नींद की आगोश में थे। बड़ा सवाल ये है जब जनप्रतिनिधि ही अपने मंत्री को सुनने को तैयार नही हैं तो कर्मचारी और आम आदमी का हाल क्या होगा?

SK Gautam
Published on: 9 July 2019 9:24 PM IST
स्कूल चलो अभियान में सोते रहे विधायक, भाषण देती रहीं मंत्री जी....
X

रायबरेली: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लगातर दावे कर रही है, जिसके लिए सरकार ने विभाग के कार्यक्रमो में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति को अनिवार्य किया है। इसी क्रम मे आज बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल रायबरेली पहुंची और स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की।

ये भी देखें : झारखंड के किसान सीमैप में सीख रहे औषधीय खेती के गुर

बछरावां विधानसभा के विधायक, मंत्री के भाषण से अंजान नींद लेते हुए नजर आये

लालगंज ब्लाक संसाधन केंद्र में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को बारिश के चलते एक निजी भवन में आयोजित किया गया। बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कार्यक्रम में स्कूली बच्चो को ड्रेस और कॉपी किताबो के साथ जूतों का वितरण किया। मंच से मंत्री अपने मातहत अधिकारियो और अभिभावकों को सरकार की उपलब्धिया सुना रही थी वही मंच पर उनकी पार्टी से बछरावां विधानसभा के विधायक मंत्री की बातो से अनजान नींद लेते हुए नजर आये।

लालगंज ब्लाक में स्कुल चलो अभियान में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल आज जब शिक्षा व्यवस्था को लेकर शिक्षकों और अभिभावकों को जागरूक कर रही थी ठीक उसी समय मंच पर बछरांवा के बीजेपी विधायक नींद की आगोश में थे। बड़ा सवाल ये है जब जनप्रतिनिधि ही अपने मंत्री को सुनने को तैयार नही हैं तो कर्मचारी और आम आदमी का हाल क्या होगा?

ये भी देखें : सिस्टम से तंग आकर सिपाही ने डीजीपी के नाम लिखा पत्र और कर लिया ये काम

शिक्षामंत्री अनुपमा जायसवाल ने आज स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों को किताबें और ड्रेस बांटे

गौरतलब हो कि योगी सरकार की मंत्री अनुपमा जायसवाल आज जिले में स्कूल चलो अभियान के तहत आयोजित बच्चों को किताबें और ड्रेस बांटने पहुंची थी। लालगंज के बीआरसी केंद्र पर उनके कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक और अभिवावक सम्मिलित हुए थे। सरकार के मंत्री का कार्यक्रम होने के नाते विधायक और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।

इस बीच विधायक बछरांवा राम नरेश रावत मंत्री के साथ मंच पर थे। जब बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल लोगों को संबोधित कर रही थी तो वो सोते हुए पाए गए। वही प्रेस से बात करते हुए मंत्री ने कहा की सरकार में शिक्षा का अधिकार अधिनियम में सबसे ज्यादा प्रवेश दिए गए है, योगी सरकार में अनुदेशको का कोई भी नुकसान नहीं होगा।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story