×

यूपी में law & Order फेल, बीजेपी नेताओं पर हो रहे ईंट-पत्थरों से हमले

बीजेपी युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष अनूप गुप्ता की गाड़ी जहां क्षतिग्रस्त हो गई वहीं उसके अंदर बैठे उनके साथी और नेता बाल-बाल बच गए। फिलहाल बीजेपी नेता ने थाने में लिखित शिकायत कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

SK Gautam
Published on: 12 April 2023 9:19 PM IST
यूपी में law & Order फेल, बीजेपी नेताओं पर हो रहे ईंट-पत्थरों से हमले
X

रायबरेली: जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी में हरदासपुर गांव के पास देर रात उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब अपनी कार से रायबरेली आ रहे बीजेपी नेता की गाड़ी पर अज्ञात बाइक सवार युवकों ने ईंट पत्थर चलाकर दहशत फैलाई और फिर बाइक से फरार हो गए।

ये भी देखें : विवादित जायरा: धर्म को बनाया था मुद्दा, अब इस फिल्म में मिला लीड रोल

बीजेपी युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष अनूप गुप्ता की गाड़ी जहां क्षतिग्रस्त हो गई वहीं उसके अंदर बैठे उनके साथी और नेता बाल-बाल बच गए। फिलहाल बीजेपी नेता ने थाने में लिखित शिकायत कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

हम आपको बता दें कि हाल में ही में 5 दिन पहले बीजेपी जिला मंत्री शालिनी कनौजिया के घर के गेट पर बाहर अज्ञात बाइक सवारों ने दो राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए फरार हो गए थे जिसमें घटना की सीसीटीवी फुटेज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है।

ये भी देखें : अजगर की तरह सुस्त हुआ मसूद, भाई बना आतंक का सरगना

कल देर रात महराजगंज से रायबरेली अपने आवास आ रहे बीजेपी युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष की गाड़ी पर भी अज्ञात बाइक सवार दबंगो ने ईट पत्थर चला कर दहशत फैलाई। अब देखने वाली बात यह है कि योगी सरकार में इन दबंगों पर कैसे लगाम लगाया जा सकता है ।

वहीं इस मामले में थाना अध्यक्ष हरचंदपुर, राजकुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमें कोई जानकारी नहीं है ।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story