TRENDING TAGS :
रेलवे का बड़ा फैसला: नई व्यवस्था हुई लागू, होगा कार्यों के प्रणाली में सुधार
सूचना प्रौद्योगिकी के साधनों की सहायता से उत्तर मध्य रेलवे ने कार्यालय के दैनिक कार्यों और परियोजना सम्बंधित कार्यों के निष्पादन और सामग्री की खरीद तथा मानव संसाधन के प्रबंधन को बेहतर बनाने के दृष्टिगत कई व्यवस्थायें लागू की गई हैं।
झांसी: सूचना प्रौद्योगिकी के साधनों की सहायता से उत्तर मध्य रेलवे ने कार्यालय के दैनिक कार्यों और परियोजना सम्बंधित कार्यों के निष्पादन और सामग्री की खरीद तथा मानव संसाधन के प्रबंधन को बेहतर बनाने के दृष्टिगत कई व्यवस्थायें लागू की गई हैं।
ये भी पढ़ें:गिरफ्तार प्रशांत कन्नोजिया: राम मंदिर पर कही ये गंदी बात, उठा ले गई पुलिस
सरकारी कामकाज के लिए हुआ ये
सरकारी कामकाज में निर्णय लेने की प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति लाने हेतु एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ई-ऑफिस उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय, तीनों मंडलों तथा अन्य इकाइयों में लागू की गई है। विभिन्न परियोजनाओं की ड्राइंगों एवं प्लानों को अंतिम रूप देने के लिए उत्तर मध्य रेलवे में एक इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म ई-डास (e-DAS) भी लागू किया जा चुका है। इस आईटी उपकरण के माध्यम से कई अधिकृत उपयोगकर्ता एक ही समय पर ड्राफ़्ट ड्रॉइंग को देखकर उसमे सुधार कर अपने सुझाव भी भेज सकेंगे जिससे महत्वपूर्ण बुनियादी ढाँचे के कार्यों की ड्रॉइंग को शीघ्रता से फाइनल किया जा सकेगा।
पहले से ही लागू भारतीय रेलवे परियोजना प्रबंधन प्रणाली (IRPSM) के तहत, बुनियादी ढांचे और अन्य कार्यों की योजना, प्रासेसिंग और अनुमोदन के कार्यों को ऑनलाइन पोर्टल पर लाया गया है। इसी प्रकार से सामग्री खरीद एवं परियोजना सम्बंधित कार्यों को ऑनलाइन पोर्टल भारतीय रेलवे इलेक्ट्रॉनिक खरीद प्रणाली (IREPS) द्वारा टेण्डर कॉल करने, उसपर विचार करने तथा आईआरपीएसएम के माध्यम से स्वीकृत कार्यों के निविदाओं को एवार्ड करने के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक रूप से सफल निविदाकर्ताओं को स्वीकृति पत्र (एलओए) जारी करने की सुविधा मिलती है।
उत्तर मध्य रेलवे ने भारतीय रेलवे अनुबंध प्रबंधन प्रणाली को लागू किया है
हाल ही में उत्तर मध्य रेलवे ने भारतीय रेलवे अनुबंध प्रबंधन प्रणाली (IRWCMS) को लागू किया है जो सफल बिडर के साथ करार करने और इसकी मंजूरी की सुविधा देता है, CRIS द्वारा विकसित इस वेब एप्लिकेशन का उपयोग करके कागज रहित और पारदर्शी तरीके से कार्य निष्पादित होता है। कार्य के वास्तविक और संतोषजनक निष्पादन के आधार पर CRIS द्वारा विकसित एक सुरक्षित ऑनलाइन आवेदन एकीकृत पेरोल और लेखा प्रणाली (आईपीएएस) का उपयोग करके ठेकेदारों को भुगतान किया जा रहा है।
उत्तर मध्य रेलवे पर पहले ही लागू किया जा चुका है
इन सभी आईटी अनुप्रयोगों को रेलवे के संचालन और रखरखाव के लिए सामग्री की खरीद के साथ-साथ परियोजना कार्यों के निष्पादन में गति, दक्षता और पारदर्शिता लाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे पर पहले ही लागू किया जा चुका है। IRPSM, IREPS, IRWCMS और IPAS को एकीकृत करने की प्रयास किया जा रहा है ताकि इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कार्यों के प्रारम्भ से लेकर अंत तक की पूरी प्रक्रिया एवं सम्विदा सम्बंधी सभी औपचारिकताओं को निर्बाध रूप से आनलाइन तरीके से पूरा किया जा सके।
ये भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणीः छात्र नहीं वैधानिक संस्था तय करेगी परीक्षा का फैसला
इसी प्रकार ई-नीलामी के माध्यम से अनुपयोगी रेल सामग्री की बिक्री भी डिजिटाइज़ तरीके से की जाती है और विभिन्न बोलियां, उच्चतम बोली का चयन, और नीलामी की सामग्री का वितरण, बिक्री आय का प्रेषण आदि सहित पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और कुशल तरीके से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पूरा किया जाता है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।