×

सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणीः छात्र नहीं वैधानिक संस्था तय करेगी परीक्षा का फैसला

सुनवाई के दौरान SC ने कहा कि छात्र यह तय नहीं कर सकते हैं कि उनका हित किसमें है। SC का कहना है कि छात्र यह तय करने में सक्षम नहीं हैं।

Shreya
Published on: 18 Aug 2020 2:02 PM IST
सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणीः छात्र नहीं वैधानिक संस्था तय करेगी परीक्षा का फैसला
X
Supreme Court

नई दिल्ली: यूनिवर्सिटी में लाइट ईयर की परीक्षा को स्थगित करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज यानी मंगलवार को सुनवाई हो रही है। जस्टिस अशोक भूषण की अध्‍यक्षता वाली पीठ इस मामले में सुनवाई कर रही है। सुनवाई के दौरान SC ने कहा कि छात्र यह तय नहीं कर सकते हैं कि उनका हित किसमें है। SC का कहना है कि छात्र यह तय करने में सक्षम नहीं हैं। इसके लिए देश में एक वैधानिक संस्था है।

यह भी पढ़ें: इन जुड़वा कपल्स की शादी थी अनोखी, अब जुड़वा बच्चों की लोग कर रहे उम्मीद

छात्रों ने यूजीसी के इस फैसले को दी है चुनौती

इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा कि क्या UGC के निर्देश में सरकार दखल दे सकती है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर लास्ट ईयर के पेपर को स्थगित करने की बात कही गई है। इस याचिका में विश्वविद्यालय की फाइनल ईयर की परीक्षा सितंबर के लास्ट में आयोजित करने के यूजीसी के फैसले को चुनौती दी गई है। SC इसी याचिका पर सुनवाई कर रहा है।

यह भी पढ़ें:राम मंदिर मामले में ऐसा बयान देकर बुरी फंसी स्वरा भास्कर, क़ानूनी कार्रवाई की तैयारी

यूजीसी अधिनियम और विनियमों के प्रावधानों का है उल्लंघन

न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले को पहले केस के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। याचिका पर सुनवाई से पहले याचिकाकर्ताओं ने सोमवार को SC के सामने एक लिखित जवाब दिया है, जिसमें कहा गया है कि UGC का फाइनल ईयर की परीक्षा आयोजित करने का फैसला यूजीसी अधिनियम और विनियमों के विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन है।

यह भी पढ़ें: ईडी के हाथ लगा ये अहम सुराग, सुशांत केस को सुलझाने में मिल सकती है बड़ी मदद

SC

31 छात्रों ने दायर की है ये याचिका

याचिकाकर्ताओं ने सोमवार को SC के सामने दिए लिखित जवाब के जरिए दावा किया है कि लगाए गए दिशा-निर्देश 6 जुलाई, 2020 तक के हैं, जिसमें सभी यूनिवर्सिटीज को 30 सितंबर तक फाइनल ईयर की परीक्षा देने का निर्देश दिया गया है। जो कि यूजीसी एक्ट की धारा 12 का उल्लंघन है। देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के करीब 31 छात्रों ने यह याचिका दायर की है।

यह भी पढ़ें: खतरनाक बीमारी की दस्तक! कोरोना से ज्यादा विनाशकारी, आएगी भयंकर तबाही

याचिका में की गई है ये मांग

याचिका में छात्रों ने यूजीसी की ओर से छह जुलाई को जारी की गई संशोधित गाइलाइंस को रद्द कर ने की मांग की है। वहीं, याचिकाकर्ताओं की ओर से सीनियर एडवोकेट डीके दातार ने कहा कि यूजीसी ने छह जुलाई से परीक्षा कराने का दिशा-निर्देश जारी करने से पहले यूनिवर्सिटीज से कोई बातचीत नहीं की।

यह भी पढ़ें: लखीमपुर रेप केस: NHRC ने UP सरकार व जल शक्ति मंत्रालय से किया जवाब तलब

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story