×

इन जुड़वा कपल्स की शादी थी अनोखी, अब जुड़वा बच्चों की लोग कर रहे उम्मीद

इन अनोखे जुड़वा कपल्स की कहानी भी कुछ कम अनोखी नहीं। ये कहानी दो जुड़वा भाइयो ( जोश और जेरेमी सालयर्स) की है| जिन्होंने दो जुड़वा बहनों (ब्रिटनी और ब्रीना डीन सलायर्स) से एक साथ 2018 में शादी की थी

Monika
Published on: 18 Aug 2020 1:33 PM IST
इन जुड़वा कपल्स की शादी थी अनोखी, अब जुड़वा बच्चों की लोग कर रहे उम्मीद
X
twins couple

आप ने अपने आस पास जुड़वाओं को तो देखा ही होगा। अपने घर के पास या स्कूल में, ऑफिस में, फिल्मों में तो अक्सर जुड़वा रोल देखने को मिल ही जाते हैं। लेकिन आज हम जिन जुड़वाओं के बारे में बात करने जा रहे है वह जुड़वा कपल्स हैं जी हां, आप ने सही सुना। हमने अकसर ऐसे रोल फिल्मो में देते हैं। आज हम असल जिंदगी में आपको इस खूबसूरत जुड़वा कपल्स के बारे में बताने जा रहें है।

इन अनोखे जुड़वा कपल्स की कहानी भी कुछ कम अनोखी नहीं। ये कहानी दो जुड़वा भाइयो ( जोश और जेरेमी सालयर्स) की है। जिन्होंने दो जुड़वा बहनों (ब्रिटनी और ब्रीना डीन सलायर्स) से एक साथ 2018 में शादी की थी।

गुड न्यूज़

आपको बता दें, इन दोनों जुड़वा भाइयों ने साथ में शादी की और अब एक साथ पिता भी बनने जा रहे हैं। दोनों की जुड़वा पत्नी प्रेग्नेंट हैं| इस बात की खबर चारों ने इंस्टाग्राम अकॉउंट के माध्यम से दी। जिसके बाद लोगों ने मज़ेदार अंदाज़ में कमेंट करना शुरू कर दिया। चारों का एक कॉमन इंस्टाग्राम अकॉउंट भी है। जिसके माध्यम से ही चारों ने यह गुड न्यूज़ दी| इस गुड न्यूज़ को देने के लिए फोटोशूट कराया|

ह पढ़ें…नींद न आना खतरनाक: आप पहुंच रहे बीमारियों के करीब, इम्यून सिस्टम पर असर

बता दें, इस फोटोशूट में चारों ने एक ही रंग की ड्रेस पहनी हुई है. इस फोटो को देख कर एक यूजर लिखा ' बच्चे भी ऐसे होने वाले है|

कुछ यूजर ने यह भी लिखा कि बच्चे भी जुड़वा ना पैदा हो जाए।

फैशन का जलवा

ना केवल प्रेग्नेंसी की वजह से बल्कि चारों अपने ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से भी जाने जाते है। दोनों जुड़वा भाई कही भी किसी भी ओकेशन पर जाते हैं एक जैसी ही ड्रेस पहनते है। जिसकी वजह से दोनों भीड़ से अलग तो दिखते है ही साथ ही एक्टैक्टिव भी लगते है। दोनों की पत्नी भी फैशन के मामले में कम बिलकुल भी नहीं। अपनी शादी के समय भी दोनों ने एक जैसी ब्राइडल ड्रेस पहनी थी। चारों अपनी घूमने फिरने की तस्वीरें सकल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं| जिसकी वजह से यूजर भी उनको देखना पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें: एनकाउंटर के 37 दिन बाद इस हाल में दिखी विकास दुबे की पत्नी, वकील भी थे साथ में



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story