×

रेलवे अस्‍पताल के कोविड-19 वार्ड का बुरा हाल, बेड पर टपक रहा पानी, Video वायरल

वैश्विक महामारी कोरोना के बीच अस्प्ताल की बदहाली की तस्वीकरें भी खूब सामने आ रही है। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज के कोविड-19 वार्ड में भरे पानी ने प्रदेश सरकार की खूब किरकिरी की।

Newstrack
Published on: 21 July 2020 10:48 AM IST
रेलवे अस्‍पताल के कोविड-19 वार्ड का बुरा हाल, बेड पर टपक रहा पानी, Video वायरल
X

गोरखपुरः वैश्विक महामारी कोरोना के बीच अस्प्ताल की बदहाली की तस्वीकरें भी खूब सामने आ रही है। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज के कोविड-19 वार्ड में भरे पानी ने प्रदेश सरकार की खूब किरकिरी की। उसके बाद बरेली के कोविड-19 वार्ड की छत से पानी गिरते वीडियो ने भी बदहाली की सच्चारई को लोगों के सामने ला दिया। अब गोरखपुर के रेलवे अस्पसताल के कोविड-19 वार्ड का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें छत से बरसात का पानी बेड पर टपक रहा है।

ये भी पढ़ें:संगम के जल से होगा राम मंदिर का भूमि पूजन, तीन चरणों में पूरा होगा विधान

गोरखपुर के रेलवे अस्पैताल के कोविड-19 वार्ड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को कोविड-19 वार्ड में भर्ती किसी मरीज ने बनाया है। मरीज खुद ही बता रहा है कि ये गोरखपुर के रेलवे अस्प ताल के कोविड-19 वार्ड का वीडियो है। बदहाली की ये तस्वीयर देखकर आप खुद ही समझ सकते हैं कि जिस तरह मरीज के बेडों पर पानी टपक रहा है, इस हाल में उनका इलाज किस तरह से हो सकता है। ये आसानी से समझा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:टंडन का अटल से ऐसा नाता, पार्षद से राज्यपाल तक, आसान नहीं था राजनीति का सफर

इस संबंध में पूर्वोत्तीर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लीकेज के शिकायत चार दिन पहले मिली थी। ये वीडियो आपके माध्यंम से प्राप्तय हुआ है। 16 और 17 जुलाई को इसे दुरुस्तू कराया गया है। इसके बाद से कोई लीकेज की शिकायत नहीं मिली है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story