×

वैद्य के निधन पर राजनाथ सिंह ने जताया शोक, बताया संघ का प्रबल चिंतक

दिवंगत नेता का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से दशकों तक जुड़े रहे प्रख्यात विचारक और लेखक माधव गोविंद वैद्य के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। वे राष्ट्रीय चिंतन की ऐसी प्रबल धारा थे जो अपने तर्कों से किसी को भी प्रभावित करने की क्षमता रखते थे।

Newstrack
Published on: 19 Dec 2020 8:50 PM IST
वैद्य के निधन पर राजनाथ सिंह ने जताया शोक, बताया संघ का प्रबल चिंतक
X
भारत-चीन विवाद पर बोले राजनाथ सिंह, अगर कोई छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं

लखनऊ। देश के रक्षा मंत्री व स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रख्यात विचारक एमजी वैद्य के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह संघ के प्रबल चिंतकों में रहे और दूसरों को प्रभावित करने की अद्धुत क्षमता रखते थे। उनके निधन से देश का बड़ा नुकसान हुआ है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेता के निधन पर रक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया पर अपना शोक संदेश जारी किया है।

लेखक माधव गोविंद वैद्य का निधन

दिवंगत नेता का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से दशकों तक जुड़े रहे प्रख्यात विचारक और लेखक माधव गोविंद वैद्य के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। वे राष्ट्रीय चिंतन की ऐसी प्रबल धारा थे जो अपने तर्कों से किसी को भी प्रभावित करने की क्षमता रखते थे। अनेक अवसरों पर मुझे भी उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है।

राजनाथ सिंह ने प्रकट किया शोक

लेखक माधव गोविंद वैद्य के निधन पर उन्होंने लिखा है कि छह दशकों से भी अधिक समय तक राष्ट्रीय विचारधारा की सेवा करने वाले एमजी वैद्य का निधन एक बहुत बड़ी क्षति है। इस क्षति की भरपाई करना लगभग असंभव है। मैं दुख की इस घड़ी में उनके शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

ये भी पढ़ें : प्रेमिका के टुकड़े-टुकड़े: नशे में धुत प्रेमी बना हैवान, ऐसे खुला हत्या का राज

प्रधानमंत्री मोदी ने भी जताया दुख

आरएसएस नेता के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि एमजी वैद्य एक विशिष्ट लेखक व पत्रकार थे। उन्होंने आरएसएस के लिए महत्वपूर्ण योगदान किया है। भाजपा को भी मजबूत करने में उनकी भूमिका अत्यंत प्रभावशाली रही है। उनके निधन अत्यंत दुखद है।

रिपोर्ट : अखिलेश तिवारी

ये भी पढ़ें : जौनपुर: राज्य मंत्री ने दिव्यांगों को दिया तोहफा, खिलखिला उठे चेहरे

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story