×

भाजपा के गढ़ में टिकैत की ललकार: लुटेरों से बचानी हैं जमीन, अब किसान लड़ेंगे जंग

किरावली में बुधवार को हुई महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने मंच से कहा कि कृषि कानूनों के नाम पर व्यापारियों को लाभ नहीं देने दिया जाएगा।

Shivani Awasthi
Published on: 24 Feb 2021 9:50 PM IST
भाजपा के गढ़ में टिकैत की ललकार: लुटेरों से बचानी हैं जमीन, अब किसान लड़ेंगे जंग
X
राकेश टिकैत को गोली मारने की धमकी

आगरा। नए किसान कानून पर भाकियू का विरोध बेशक राजधानी दिल्‍ली में कम हो गया हो लेकिन अलग-अलग शहरों में चिंगारी सुलग रही है। आगरा जिले के किरावली के जाट बाहुल्‍य क्षेत्र में किसान नेता राकेश टिकैत ने गर्जना करते हुए स्‍पष्‍ट इस बात के संकेत दे दिए हैं कि आने वाले समय में विरोध की ज्‍वाला बहुत तेजी से धधकेगी। टिकैत ने कहा कि यदि किसान भाइयों को जमीन बचानी है तो देश के लुटेरों से लड़नी होगी लड़ाई।

करावली में हुई महापंचायत में गरजे किसान नेता राकेश टिकैत

किरावली में मौनी बाबा आश्रम स्थित मिनी स्टेडियम में बुधवार को हुई महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने मंच से कहा कि कृषि कानूनों के नाम पर व्यापारियों को लाभ नहीं देने दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेँ- मोदी की दाढ़ी का किसान नेता नरेश टिकैत ने खोला राज, कहा इसलिए बढ़ाई है

टिकैत बोले- किसान भरवा लें ट्रैक्टरों में अभी से डीजल

किसान अपने ट्रैक्टरों में अभी से डीजल भरवा लें, फिर सरकार भरवाने नहीं देती है। जल्द ही 40 लाख ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली कूच करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी मन की बात करते हैं, लेकिन किसानों का हित उन्‍हें याद नहीं है। एलपीजी सिलिंडर पर सब्सिडी छोड़ने की अपील करते हैं, लेकिन अपने मंत्री, सांसद, पूर्व सांसद, विधायकों से वेतन, पेंशन छोड़ने को क्यों नहीं कहते हैं।

rakesh tikait-2

40 लाख ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली कूच करने का एलान

उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए लड़ाई भी लड़ी जाएगी। 24 घंटे सेवा करने वाली पुलिस को पेंशन नहीं मिलती है, जबकि पूर्व सांसद, विधायक को पेंशन दी जाती है। उन्‍होंने कहा कि सभी खाप पंचायत के लोग दिल्ली कूच के लिए तैयार रहें।

किसान नेताओं ने किया टिकैत का जोरदार स्वागत

इससे पहले राकेश टिकैत का स्वागत मंच पर किसान नेताओं ने चांदी का मुकुट पहनाकर किया। राकेश टिकैत ने किसानों का हाथ उठाकर अभिवादन किया। युवाओं की भीड़ उनके साथ सेल्फी लेने के लिए पहुंची लेकिन पदाधिकारियों ने सभी को अपने-अपने स्थान पर बैठने का आग्रह किया।

ये भी पढ़ेँ- किसान बहिष्कारः भाजपा के लिए खतरे की घंटी है संजीव बालियान का विरोध

राकेश टिकैत के मंच पर पहुंचते ही वहां मौजूद किसान नेताओं ने तिरंगा लहराया और जय जवान, जय किसान के नारे लगाए

राकेश टिकैत की किरावली में पहली महापंचायत थी। बड़ी संख्या में किसान नेता यहां पहुंचे थे। कई किसान तिरंगा साथ लेकर ही आए।

rakesh tikait

सुरक्षा के रहे पुख्‍ता बंदोबस्‍त

महापंचायत में पीएसी के जवान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे। ड्रोन कैमरे से महापंचायत स्थल की सुरक्षा का जायजा लिया जाता रहा। मैदान में बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। राकेश टिकैत को सुनने के लिए महिलाएं भी जुटी थीं।

किरावली भाजपा का क्षेत्र

किरावली फतेहपुरसीकरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत है। यहां के सांसद राजकुमार चाहर, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। जब किसान आंदोलन की शुरुआत हुई थी, उस समय चाहर ने नए कृषि कानून के समर्थन में किसानाेें के साथ बैठकें भी की थीं।

रिपोर्ट- आगरा से प्रवीन

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story