TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Rampur News: मुख्तार अब्बास नकवी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, सपा सुप्रीमो को कहा ‘गुरु घंटाल’

Rampur News: जनपद पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मीडिया से बात करते हुए मणिपुर हिंसा से लेकर तमाम मुद्दों अपनी राय जाहिर की। उन्होंने सपा सप्रीमो अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला।

Azam Khan
Published on: 2 Aug 2023 10:36 PM IST
Rampur News: मुख्तार अब्बास नकवी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, सपा सुप्रीमो को कहा ‘गुरु घंटाल’
X
पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी: Photo- Newstrack

Rampur News: जनपद पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मीडिया से बात करते हुए मणिपुर हिंसा से लेकर तमाम मुद्दों अपनी राय जाहिर की। उन्होंने सपा सप्रीमो अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला।

सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाले मुल्क के दुश्मन

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मणिपुर हो या कहीं भी देश के हिस्से में हो वहां के जो सौहार्द का ताना-बाना है, सुरक्षा का ताना-बाना है अगर कोई भी ताकत उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है तो वह मानवता और मुल्क के दुश्मन हैं। इस दिशा में सरकार और जो एजेंसीज हैं, वह मजबूती के साथ काम कर रही हैं। उस साजिश के तहकीकात हो रही है, जो यह षड्यंत्र रचा गया है।

INDIA को बताया ‘काम वही, नाम नया’

एनडीए V/s इंडिया पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पहले एक यूपीए था और यह यूपीए अब एनपीए हो गया, जिसे नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट भी कह सकते हैं। अब उसका नाम बदलकर जैसे काम वही और नाम नया जैसा कर दिया गया है। यूपीए दिवालिया हो गया, एनपीए हो गया तो उसके बाद नाम बदल दिया, फिर इंडिया रखा, वह भी टुकड़े-टुकड़े करके रखा तो यह चुनाव तो इस बार देश में ‘इंडिया टुकड़े-टुकड़े V/s अखंड भारत’ होगा।

ज्ञानवापी पर योगी के बयान का समर्थन

ज्ञानवापी को लेकर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा किसी भी विदेशी आक्रमणकारी की क्रिमिनल, क्रूर करतूत के करेक्ट करने का वक्त है और जो योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है, बिल्कुल सही है। एक चीज सब को समझना चाहिए हमारे जो आस्था के केंद्र हैं, मंदिर हैं, मठ हैं, जो लूटे गए तोड़े गए उसका गुनाहगार हिंदुस्तान में रहने वाला मुसलमान नहीं है बल्कि विदेशी आक्रमणकारी जो देश में आए वो कारण रहा है। इसलिए उसको करेक्ट करने का वक्त है।

अखिलेश यादव पर कसा तंज

अखिलेश यादव ने भी बयान देकर अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि धार्मिक भावनाओं को भड़काने से बचें, इस पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि धार्मिक भावनाएं किसी को किसी की नहीं भड़काना चाहिए, लेकिन जो लोग अब तक भड़काने के गुड घंटाल रहे हैं, अगर वह कह रहे हैं तो अच्छी बात है।



\
Azam Khan

Azam Khan

Next Story