×

Rampur News: पत्नी ही निकली पति की कातिल, प्रेम-प्रसंग के चलते दिया था घटना को अंजाम

Rampur News: कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम वजीर नगर के जंगल में लाखन सिंह का 30 जून को शव मिला था। जिस पर उसकी पत्नी कुसुम ने तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस और एसओजी की टीम हत्या के खुलासे में लगी हुई थी। इस हत्या में लाखन सिंह की पत्नी कुसुम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Azam Khan
Published on: 5 July 2023 6:51 PM IST
Rampur News: पत्नी ही निकली पति की कातिल, प्रेम-प्रसंग के चलते दिया था घटना को अंजाम
X
प्यार के चक्कर में पत्नी ने किया पति का क़त्ल: Photo- Newstrack

Rampur News: कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम वजीर नगर के जंगल में लाखन सिंह का 30 जून को शव मिला था। जिस पर उसकी पत्नी कुसुम ने तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस और एसओजी की टीम हत्या के खुलासे में लगी हुई थी। इस हत्या में लाखन सिंह की पत्नी कुसुम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

फोन पर करती थी प्रेमी से बात, पति ने किया मना तो रची हत्या की साजिश

लाखन सिंह के बड़े भाई अतर सिंह की चार साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। उसके बाद उसकी पत्नी कुसुम का विवाह लाखन सिंह के साथ हुआ था। कुसुम अपने प्रेमी प्रदीप भगत जो लाखन का ममेरा भाई है, उससे फोन पर काफी देर तक बातें किया करती थी। इसी को लेकर लाखन, उसके भाई और मां कुसुम को मना किया करते थे। इसी बात से नाराज होकर कुसुम ने अपने प्रेमी प्रदीप भगत के साथ मिलकर लाखन की गला रेत कर हत्या कर दी।

एएसपी ने दी ये जानकारी

इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया 30 तारीख को थाना सिविल लाइन पर एक सूचना प्राप्त हुई थी वजीर नगर के जंगल में एक शव मिला है। उसकी शिनाख्त लाखन सिंह के रूप में हुई। अज्ञात में एक तहरीर प्राप्त हुई थी उस पर मुकदमा लिखा गया। उसकी जांच की गई तो उसे पता चला कि लाखन सिंह के बड़े भाई की पत्नी लाखन सिंह के साथ रहती थी, जिसका कुसुम नाम था। कुसुम 4 साल पहले विधवा हो गई थी। कुसुम का पति था अतर सिंह, जिसकी एक एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। कुसुम अपने मोबाइल से अपने प्रेमी से लंबी चौड़ी बातें करती थी। कुसुम के इस बात को लेकर उसके सास देवर और पति लाखन उसको टोका करते थे। पता चला जिससे यह बात करती थी उसका नाम प्रदीप भगत है।

पति ने जताई थी हत्या की आशंका

एएसपी के मुताबिक लाखन की पत्नी का प्रेमी लालपुर का मुंडा पांडे का रहने वाला है और वह लाखन का ममेरा भाई है। कुसुम पति, सास, देवर के मना करने पर भी मानती नहीं थी। लाखन ने कई बार कुसुम से अपनी जान का खतरा भी बताया था कि मुझे ये मरवा सकती है। कुसुम ने अपने प्रेमी प्रदीप भगत के साथ मिलकर लाखन की हत्या कर दी। प्रदीप भगत झाड़ फूंक का काम भी करता था। इसी बहाने से लाखन को बुलाया और उसको पानी में नशीली गोली खिलाकर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी। इस मामले में कुसुम और हत्या में शामिल एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रदीप भगत अभी फरार है।



Azam Khan

Azam Khan

Next Story