×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आज से बंटेगा दो रुपए किलो गेहूं, तीन रुपए किलो चावल, चीनी मिलेगी इतनी सस्ती

प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के मात्र अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को मिट्टी के तेल का वितरण कराया जाएगा। प्राथमिकता उन्हीं अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को दी जाएगी

Roshni Khan
Published on: 5 March 2021 9:52 AM IST
आज से बंटेगा दो रुपए किलो गेहूं, तीन रुपए किलो चावल, चीनी मिलेगी इतनी सस्ती
X
आज से बंटेगा दो रुपए किलो गेहूं, तीन रुपए किलो चावल, चीनी मिलेगी इतनी सस्ती (PC: social media)

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न वितरण के तहत आज से 18 मार्च के बीच अन्त्योदय तथा गृहस्थी लाभार्थियों को आवश्यक खाद्यान्न वस्तुओं का वितरण कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें:भदोही: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, दो अपराधी घायल, प्रधान पति को मारी थी गोली

चावल का मूल्य 3 रूपये प्रति किलोग्राम होगा

खाद्यान्न का नियमित वितरण 5 मार्च, से 18 मार्च, के मध्य अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किलोग्राम खाद्यान्न (20 किलोग्राम गेहूँ व 15 किलोग्राम चावल) तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम खाद्यान्न (3 किलोग्राम गेहूँ व 2 किलोग्राम चावल) वितरित किया जायेगा। दोनों प्रकार के राशन कार्डधारकों को गेहूँ का मूल्य 2 रूपये प्रति किलोग्राम तथा चावल का मूल्य 3 रूपये प्रति किलोग्राम होगा।

अन्त्योदय कार्डधारकों को माह जनवरी से मार्च, के लिए अनुमन्य एक किलोग्राम प्रतिमाह के हिसाब से 18 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से चीनी वितरित होगी। इसके अलावा अन्त्योदय कार्डधारकों को इस महीने गेहूँ, चावल (व 26 चिन्हित जनपदों में मक्का) मिट्टी तेल, चना तथा चीनी का वितरण किया जायेगा। चना, चीनी, मिट्टी तेल एवं मक्का के वितरण में पोर्टेबिलिटी की सुविधा अनुमन्य नहीं होगी।

अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को मिट्टी के तेल का वितरण कराया जाएगा

प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के मात्र अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को मिट्टी के तेल का वितरण कराया जाएगा। प्राथमिकता उन्हीं अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को दी जाएगी, जिनके पास एलपीजी सिलेण्डर एवं विद्युत कनेक्शन दोनों की सुविधा नहीं है। मिट्टी का तेल मात्र अन्त्योदय कार्डधारकों को वितरण के स्केल 3 लीटर प्रति राशनकार्ड, पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित दर पर किया जाएगा। इसके अलावा अन्त्योदय कार्डधारकों में अवशेष चने का समानुपातिक रूप से आवंटन निःशुल्क किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बंगाल चुनावः TMC जारी कर सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट, BJP की भी पूरी तैयारी

कोई भी पात्र लाभार्थी खाद्यान्न प्राप्ति से वंचित न रहें

मोबाइल ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन के माध्यम से मोबाइल नम्बर संरक्षित किया जाएगा तथा मोबाइल नम्बर की पुष्टि के लिए लाभार्थी के डाटाबेस में फीड कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। इस मोबाइल नम्बर का प्रयोग मोबाइल ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन के लिए किया जाएगा तथा प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पात्र लाभार्थी खाद्यान्न प्राप्ति से वंचित न रहें।

रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story