×

पढ़ें भदोही जिले की आज की प्रमुख ख़बरें सिर्फ एक क्लिक में

मुख्य चिकित्सा अधिकारी भदोही डा. लक्ष्मी सिंह ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के सम्बन्ध में बैठक कर सभी अधीक्षक और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सीएमओ ने सभी को सख्त चेतावनी दी कि जो आशा एवं कर्मचारी मेले के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं उनको चिन्हीत कर उनके नाम अवगत करायें ।

SK Gautam
Published on: 9 Feb 2020 8:42 PM IST
पढ़ें भदोही जिले की आज की प्रमुख ख़बरें सिर्फ एक क्लिक में
X

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में कार्यरत कार्य के प्रति पूरी निष्ठा और ईमानदारी रखने वाली जिले की लेडी आयरन अफसर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.लक्ष्मी सिंह ने फरमान जारी किया है। जिसमें कहा है कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के प्रति लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को बख्शा नहीं जायेगा।

CMO का फरमान: आरोग्य मेले से फेरी नजर तो सेवामुक्त होंगे आशा-कर्मचारी

रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी भदोही डा. लक्ष्मी सिंह ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के सम्बन्ध में बैठक कर सभी अधीक्षक और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सीएमओ ने सभी को सख्त चेतावनी दी कि जो आशा एवं कर्मचारी मेले के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं उनको चिन्हीत कर उनके नाम अवगत करायें । जिससे जिला स्वास्थ्य समिति मे उनको सेवओं से कार्य मुक्त किया जा सके।

अतिक्रमण के नाम पर पुलिसिया तांडव, पड़ा दिल का दौरा

उत्तर प्रदेश भदोही जनपद के ज्ञानपुर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर पुलिस की मनमानी देखने को मिली है। आरोप है कि पुलिस दुकान से सामान उठा ले गयी और इस दौरान दिव्यांग दुकानदार से गाली गलौज किया जिससे दुकानदार को हार्ट अटैक आ गया और उन्हें गम्भीर हालत में वाराणसी में भर्ती कराया गया है। इससे आक्रोशित व्यापारियों ने ज्ञानपुर-गोपीगंज मार्ग को जाम कर जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई।

झुमका मिला रे बरेली के बाजार में मामला ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर का है जहां तहसील रोड पर दिव्यांग तारा चन्द पटवा की गिफ्ट कार्नर की दुकान है। दुकान को पटवा के साथ उनकी तीन बेटियां संचालित करती हैं। आरोप है कि इसी दौरान ज्ञानपुर कोतवाली के कस्बा इंचार्ज पुलिस के साथ दुकान पर पहुंचे और अतिक्रमण के नाम पर दुकान से सामान बोरे में भरकर उठा कर ले जाने लगे।

इस दौरान लड़कियों के मना करने पर पुलिस द्वारा गाली गलौज करने और दुकान बंद कराने की धमकी दी गयी। यह सब देख दुकानदार ताराचन्द को हार्ट अटैक आ गया। स्थानीय लोग उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहां से उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया।

उनकी बेटी ने बताया कि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा चेतावनी पर दुकान तय सीमा के अंदर लगाया जा रहा था इसके बावजूद पुलिस ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर दबंगई दिखाई। यही तरीका आस पास के दुकानदारों के साथ भी अपनाया गया। तारा चन्द को पांच बेटियां हैं और उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद पूरा परिवार बेहद दुखी है। वहीं आक्रोशित व्यापारियों ने इस मामले को लेकर सड़क जाम कर दिया। आधे घण्टे जाम के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम समाप्त कराया। बता दें कि इस मामले में पुलिस का पक्ष जानने के लिए एसपी को फोन किया गया लेकिन किसी मीटिंग में होने के कारण उनका फोन नही उठा।

ये भी देखें : गुमनामी के अंधेरे में खो गया बिहार के दरभंगा जिले का रामलीला

जिला पंचायत सदस्य व समाज सेवी सचिन त्रिपाठी ने किया आरोग्य मेले का उद्घाटन।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे सुरियावां क्षेत्र के महजुदा गावँ मे अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का हुआ उद्घाटन । इस आरोग्य मेले का उद्घाटन एडीसीनल सीएमओ डॉ0 डीएस चौधरी व सचिन त्रिपाठी जिला पंचायत सदस्य द्वारा किया गया। इस दौरान एडीसीनल सीएमओ डॉ0 डीएस चौधरी ने कहा कि प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ग्रामीण शहरों पर स्वास्थ्य मेला लगाकर उपचार किया जा रहा है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सुरियावां के डॉ. आरबी पाठक ने कहा कि किसी भी मरीज को टीबी,मलेरिया,डेंगू,दिमागी बुखार,कालाजार आदि रोग का उपचार किया जा रहा है ।

साथ ही साथ भाजपा नेता सचिन त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी जी ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के माध्यम से सभी को स्वस्थ और स्वच्छ देखना चाहते है अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महजूदा के प्रभारी अभिषेक नाग ने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में टीकाकरण, डायरिया, निमोनिया आदि उपचार भी किया जा रहा है और कार्ड में कमी जैसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कमी को दुरुस्त किया जा रहा है इस अवसर पर डॉ. आरबी पाठक अधीक्षक सुरियावां, डॉ. अभिषेक नाग प्रभारी चिकित्सा महजूदा, डॉ जनार्दन पाल, संजीव कुमार सिंह फार्मासिस्ट, उमेश चन्द्र फार्मासिस्ट, विनय कुमार बिन्द, आनंद बाबूभारतीय, शशिकला, रेनू गौड़, प्रियंका, जय प्रकाश गौतम, राजकुमार सिंह, प्रकाश प्रसाद, ईश्वर चंद वर्मा, महेंद्र प्रसाद, हीरावती, राम लाल शर्मा, पिंटू,अजय यादव समस्त आशा उपस्थित रहे।

ये भी देखें : अभी-अभी दिग्गज BJP महिला नेता की गोली मारकर हत्या, पार्टी में शोक की लहर

औराई विधानसभा में जगह जगह पर प्रदेश सचिव का भव्य स्वागत

अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त प्रदेश सचिव डीएम सिंह गहरवार का जगह-जगह पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गयाआज औराई विधानसभा में नवनियुक्त प्रदेश सचिव युवा मंच डीएम सिंह गहरवार का अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने जगह जगह घोसिया,उगापुर,सहसपुर,गोरिडीह,खमरिया पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और कार्यकर्ताओं में भरपूर उत्साह देखने को मिला अपना दल एस के सभी कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए डीएम सिंह गहरवार का स्वागत किया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की मैं सदैव एक कार्यकर्ता बनकर रहा हूं और आगे भी रहूंगा मैं चाहे प्रदेश सचिव रहूं या राष्ट्रीय सचिव रहूं हमें कोई फर्क नहीं पड़ता हम सदैव अपने लोगों के लिए एक सामान्य कार्यकर्ता और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में आजीवन कार्य करूंगा औराई में कार्यकर्ताओं की समस्याओं को भी गहराई से डीएम सिंह गहरवार ने सुना और कहां की हम कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा कर रहे हैं अगर उस सेवा को खंडित करने के लिए जनता का अधिकार को उपेक्षित करने में जो भी जिम्मेदार हैं वह दंड का पात्र है उसे दंडित किया जाएगा इस मौके पर मुख्य रूप से इदरीस अंसारी किशन सिंह,कृष्णा मिश्रा,प्रभाकर सिंह,अशोक सिंह,आनन्द सिंह,शिवनरेश यादव,कुश सिंह,विराट,पार्वती देवी,अर्क भरद्वाज,कुशल जी,चंद्रशेखर यादव,आदि लोग उपस्थित रहे।

शातिर वाहन चोर चढ़ा भदोही पुलिस के हत्थे

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे शातिर वाहन चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे । भदोही क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने कोतवाली भदोही थाना परिसर में अपराध का खुलासा किया, जहां पर अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोर गैंग के एक सदस्य गिरफ्तार कर चोर के कब्जे से 2 मोटरसाइकिल, बरामद किया गया है। और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी है। गौरतलब है कि भदोही पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह के अनुभव मार्गदर्शन में जहां पुलिसकर्मियों में अपनापन भाव उत्पन्न हो रहा है, वहीं विभिन्न मामलों की गुत्थियां भी सुलझ रही हैं। इन दिनों थोड़ी जैसे ही राजनीतिक मामलों की चिल्लहट थोड़ी सी शांत हुई, वहीं वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुये अभियुक्तों की गिरफ्तारी व वाहनों की बरामदगी सहित एक बड़े रैकेट का खुलासा हो गया।

ये भी देखें : ये हैंडसम प्रधानमंत्री: लड़कियां हैं इनकी दीवानी, लाइफस्टाइल और लुक्स बेहद खास

क्षेत्राधिकारी भदोही भूषण वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम भदोही कोतवाली के कोतवाल श्री कान्त राय द्वारा धरातलीय सूचना के आधार पर 8 फरवरी 2020 को एक सक्रिय शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया, जहां अभियुक्त से चौंकाने वाले तथ्यों का खुलासा हुआ। खुलासे के मुताबिक उक्त शातिर वाहन चोर का एक गैंग है । जिसमे यह अपने साथियों के साथ मिलकर बस स्टैंड, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, व बड़े बड़े संस्थानों पर खड़ी मोटरसाइकिल को चोरी कर लेते हैं और चोरी की वाहनों को आसपास के जिलों में नंबर प्लेट बदलकर सस्ते दामों में बेच देते हैं। तथा पैसों को अपने सुख सुविधा में खर्च करते हैं।

पुलिस ने उदय भान सिंह उर्फ डब्बल पुत्र नंदलाल सिंह निवासी छितौना थाना भदोही को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से दो मोटरसाइकिल एक बजाज प्लैटिना UP 66X 4074 तथा एक सुपर स्प्लेंडर UP 66R 8941 बरामद किया गया । जिससे पुलिस ने उदय भान सिंह के ऊपर विभिन्न धाराओं मे मु •अ• सं• 29/2020 धारा 379/411 में मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया । गैंग के अन्य सदस्यों के अपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों से की जा रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में भदोही कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्री कान्त राय, मय टीम शामिल रहे।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story