×

कानपुर: रईसजादे ने जमकर फेरारी से की स्टंटबाजी, पुलिस देखती रही तमाशा

दुनिया में रईसजादों की कमी नहीं हैं, वो जो भी चीज़ें करते हैं अपने पापा के पैसों पर करते हैं। और तो और उन्हें कुछ भी गलत करने का डर नहीं होता क्योंकि उनके पापा उन्हें संभाल लेंगे।

Newstrack
Published on: 16 Aug 2020 6:33 AM GMT
कानपुर: रईसजादे ने जमकर फेरारी से की स्टंटबाजी, पुलिस देखती रही तमाशा
X
कानपुर: रईसजादे ने जमकर फेरारी से की स्टंटबाजी, पुलिस देखती रही तमाशा

कानपुर: दुनिया में रईसजादों की कमी नहीं हैं, वो जो भी चीज़ें करते हैं अपने पापा के पैसों पर करते हैं। और तो और उन्हें कुछ भी गलत करने का डर नहीं होता क्योंकि उनके पापा उन्हें संभाल लेंगे। ऐसा ही एक मंज़र उत्तर प्रदेश के कानपुर में देखेने को मिला। जहां पर एक रईसजादा अपनी फेरारी कार से बीच सड़क पर स्टंट करने लगा। जिस वजह से वहां ट्रैफिक जाम हो गया और जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं ये सारा तमाशा पुलिस के सामने हो रहा था और लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे।

ये भी पढ़ें:यूपी पुलिस की एनकाउंटर स्क्रिप्ट, फिर पकड़ा बदमाश, कहानी वही पुरानी

कानपुर: रईसजादे ने जमकर फेरारी से की स्टंटबाजी, पुलिस देखती रही तमाशा

कानपुर के गंगा बैराज में स्टंट होता था

बाइक से स्टंट करने वालों को आमतौर पर गंगा बैराज में देखा जाता था। वहीं स्वतंत्रा दिवस के दिन शहर के कुछ रईसजादों ने गंगा बैराज पर फेरारी कार के साथ-साथ बहुत सी लग्जरी गाड़ियों से स्टंट किया। वहां मौजूद लोगों को लगा कि किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिस वजह से धीरे-धीरे लोग इकट्ठा होने लगे।

आपको बता दें, स्टंट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसके बाद एसएसपी के संज्ञान में नवाबगंज थाने की पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज करके कार मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक शरद खेमका एक गुटखा कंपनी के मालिक हैं।

फेरारी कार को भी सीज कर दिया है

वहीं पुलिस ने फेरारी कार को भी सीज कर दिया है। आपको बता दें, इससे पहले भी शरद खेमका बहुत बार अपनी दबंगई दिखाते रहे हैं। सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि, ''आरोपी युवक के खिलाफ सड़क पर स्टंटबाजी करते हुए दूसरों की जान खतरे में डालने, मार्ग अवरुद्ध करने और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।''

कानपुर: रईसजादे ने जमकर फेरारी से की स्टंटबाजी, पुलिस देखती रही तमाशा

ये भी पढ़ें:50 साल के हो गए सैफ अली खान, जानें उनसे शादी के लिए करीना ने किसे दी थी धमकी

वहां मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि, ''स्टंट के दौरान वहां पर काले कपड़े पहने कई बाउंसर चारों तरफ खड़े थे। ड्राइवर तेजी से फेरारी घुमाता और जोर-जोर से हॉर्न बजाता।'' वहां पास में खड़ी पुलिस और लोगों ने इस स्टंट का खूब मजा लिया और रईसजादे शरद खेमका को अपने मनमानी करते देकते रहे।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story