TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राजेंद्र कुमार तिवारी को मिली यूपी के मुख्य सचिव की कमान

राजेंद्र कुमार तिवारी 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। अब तक वह मुख्य सचिव पद की कार्यवाहक जिम्मेदारी के साथ ही कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा का पद भी संभाल रहे थे। यही नहीं राजेंद्र कुमार तिवारी आगरा के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 14 Feb 2020 6:01 PM IST
राजेंद्र कुमार तिवारी को मिली यूपी के मुख्य सचिव की कमान
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्य सचिव के रूप में राजेंद्र कुमार तिवारी को स्थायी रूप से नियुक्त कर दिया है। योगी सरकार की तरफ से इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिया गया है।

अभी तक मुख्य सचिव पद के कार्यवाहक तौर पर थे राजेंद्र कुमार

बताते चलें कि योगी सरकार ने अगस्त 2019 में अनूप चंद्र पांडेय के रिटायर होने के बाद मुख्य सचिव पद पर कार्यवाहक के तौर पर राजेंद्र कुमार तिवारी को नियुक्त किया गया था। कई महीनों के इंतजार के बाद आखिरकार शुक्रवार को यूपी को पूर्णकालिक मुख्य सचिव मिल गया।

ये भी पढ़ें—सुप्रीम कोर्ट का बहुत बड़ा फैसला, 31 मार्च के बाद नहीं चलेंगी ये गाड़ियां

राजेंद्र कुमार तिवारी 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। अब तक वह मुख्य सचिव पद की कार्यवाहक जिम्मेदारी के साथ ही कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा का पद भी संभाल रहे थे। यही नहीं राजेंद्र कुमार तिवारी आगरा के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं।

इन महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं राजेंद्र कुमार तिवारी

उत्तर प्रदेश सरकार में राजेंद्र कुमार तिवारी कई महत्पूर्ण पदों पर रह चुके हैं। कार्यवाहक मुख्य सचिव के रूप में 31 अगस्त 2019 को पदभार ग्रहण करने वाले तिवारी 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह यूपी सरकार में महत्वपूर्ण पदों उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, श्रम, वाणिज्य कर, श्रम एवं सेवायोजन, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं सचिव तथा आयुक्त पद कार्य करने से पहले गोरखपुर के मंडलायुक्त और सुलतानपुर, मीरजापुर, आगरा के जिलाधिकारी के पद पर भी तैनात रहे हैं। भारत सरकार में संयुक्त सचिव कृषि एवं कॉरपोरेशन विभाग में भी तैनात रहे हैं।

ये भी पढ़ें—उम्र को भी हराते राम नाईक, राज्यपाल तक के सफर पर एक नजर



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story