×

हापुड़: सड़क हादसे में नौ की मौत, 20 घायल, सीएम ने जताया शोक

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ के इस हादसे पर शोक प्रकट किया है। इस मामले पर ट्वीट करते हुए उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

Manali Rastogi
Published on: 22 July 2019 10:18 AM IST
हापुड़: सड़क हादसे में नौ की मौत, 20 घायल, सीएम ने जताया शोक
X
हापुड़: सड़क हादसे में नौ की मौत, 20 घायल, सीएम ने जताया शोक

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जिले हापुड़ में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 20 घायल हो गए। मरने वाले नौ लोगों में से पांच बच्चे हैं। कुछ लोग शादी समारोह से पिकअप वाहन पर वापस गांव वापस आ रहे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रक पिकअप वाहन की टक्कर हो गयी।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस कुरैशी की नियुक्ति मामले पर सुनवाई आज

यह हादसा मेरठ-बुलंदशहर हाइवे पर हुआ, जोकि थाना हाफिजपुर के अंतर्गत आता है। जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में दूसरी ट्रक से टकरा गया और पलट गया। वहीं, यह हादसा होती ही ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। फ़िलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और ड्राइवर की तलाश भी कर रही है।

यह भी पढ़ें: कुमारस्वामी की बागियों से लौटने की अपील, सरकार के भविष्य का फैसला आज

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ के इस हादसे पर शोक प्रकट किया है। इस मामले पर ट्वीट करते हुए उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।



यह भी पढ़ें: चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग आज, बोले इसरो चीफ- कामयाब होगा मिशन

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story