×

अब रुकेगा आंदोलन: ऐसे निपटेगी योगी सरकार, राउण्ड-द-क्लॉक कण्ट्रोल रूम स्थापित

सभी जनपदों में क्रिटिकल एवं संवेदनशील विद्युत सब स्टेशनों का चिन्हीकरण कर लिया गया है तथा तद्नुसार जरूरी स्टाफ एवं सुरक्षा के प्रबंध किये गये हैं। उन्होंने कहा कि जनता से संवाद बनाये रखेंगे अधिकारी तथा आंदोलन के कारण जन सामान्य को किसी भी प्रकार की कठिनाई व परेशानी नही होने देंगे।

Newstrack
Published on: 5 Oct 2020 8:41 AM GMT
अब रुकेगा आंदोलन: ऐसे निपटेगी योगी सरकार, राउण्ड-द-क्लॉक कण्ट्रोल रूम स्थापित
X
अब रुकेगा आंदोलन: ऐसे निपटेगी योगी सरकार, राउण्ड-द-क्लॉक कण्ट्रोल रूम स्थापित

लखनऊ: विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा प्रदेशव्यापी प्रस्तावित आंदोलन से निपटने के लिए राज्य सरकार ने सभी आवश्यक तैयारियों पूरी कर ली गई हैं तथा सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने के लिए सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गये हैं। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा प्रदेशव्यापी प्रस्तावित आंदोलन मद्देनज़र प्रदेश में विद्यु आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने के सम्बंध में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा वीडियो कान्फ्रेंन्सिंग के माध्यम से मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

चौबीस घण्टे कार्मिकों की तैनाती

जिसमें जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक स्टाफ की तैनाती, क्रिटिकल एवं संवेदनशील विद्युत सब स्टेशनों का चिन्हीकरण व तद्नुसार सुरक्षा बल की तैनाती, कण्ट्रोल रूम की स्थापना व उसमें चौबीस घण्टे कार्मिकों की तैनाती, आवश्यक मशीनरी एवं उपकरणों की उपलब्धता आदि की विस्तार से समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने बताया कि उन्होंने बताया कि यदि विद्युत कर्मी कार्य बहिष्कार करते हैं तो वैकल्पिक स्टाफ की तैनाती का प्लान तैयार है।

ये भी देखें : सुशांत चरित्रहीन: शिवसेना ने दिया ऐसा विवादित बयान, सुसाइड की बताई ऐसी वजह

विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु कृत संकल्पित

सभी जनपदों में क्रिटिकल एवं संवेदनशील विद्युत सब स्टेशनों का चिन्हीकरण कर लिया गया है तथा तद्नुसार जरूरी स्टाफ एवं सुरक्षा के प्रबंध किये गये हैं। उन्होंने कहा कि जनता से संवाद बनाये रखेंगे अधिकारी तथा आंदोलन के कारण जन सामान्य को किसी भी प्रकार की कठिनाई व परेशानी नही होने देंगे। शासन सामान्य विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु कृत संकल्पित है तथा इसके लिए सभी जरूरी इंतज़ाम किये गए हैं।

विद्युत कार्मिक ड्यूटी कर्मियों को पूरी सुरक्षा

उन्होंने कहा कि जो भी विद्युत कार्मिक ड्यूटी पर रहेंगे, उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान की जायेगी तथा सुचारू विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा जलापूर्ति, संचार माध्यम हाॅस्पिटल, अन्य जरूरी व संवेदनशील व आवश्यक सेवायें बाधित न हों, इसे सुनिश्चित कराने के सभी जरूरी इंतजाम किये गये हैं।

ये भी देखें :IPS ही फंसते हैं: हर मामले में होती इनपर कार्रवाई, बच जाते हैं आईएएस

अधिकारियों से सतत निगरानी के साथ-साथ वर्कशॉप

उन्होंने मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से सतत निगरानी के साथ-साथ वर्कशॉप एवं स्टोर्स में दक्ष स्टाफ एवं सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने तथा जरूरतों का आकलन कर आवश्यक मशीनरी एवं उपकरणों आदि की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराने को कहा। बैठक में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अरविन्द कुमार, सचिव गृह सहित पवार कार्पोरेशन के वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Newstrack

Newstrack

Next Story