TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गुंडागर्दी: पीडब्ल्यूडी अधिकारी के सरकारी आवास पर तोड़फोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में सरेआम एक वरिष्ठ लिपिक की पिटाई का मसला अभी ठंडा भी नही हुआ था कि जिला मुख्यालय पर स्थित लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड बलिया के सहायक अभियंता के घर पर कल रात अवांछनीय तत्वों ने जमकर हंगामा मचाया ।

SK Gautam
Published on: 5 Feb 2021 8:02 PM IST
गुंडागर्दी: पीडब्ल्यूडी अधिकारी के सरकारी आवास पर तोड़फोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
X
गुंडागर्दी: पीडब्ल्यूडी अधिकारी के सरकारी आवास पर तोड़फोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

बलिया: लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बलिया जिले में काम करने में डर लगता है। लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड बलिया के सहायक अभियंता के घर पर कल रात अवांछनीय तत्वों ने तोड़फोड़ किया तथा अवैध भुगतान व रंगदारी को लेकर दबाव बनाया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

धमकाने के साथ पैसा देने के लिए दबाव

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में सरेआम एक वरिष्ठ लिपिक की पिटाई का मसला अभी ठंडा भी नही हुआ था कि जिला मुख्यालय पर स्थित लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड बलिया के सहायक अभियंता के घर पर कल रात अवांछनीय तत्वों ने जमकर हंगामा मचाया । सहायक अभियंता छितेश कुमार जायसवाल ने बताया कि कल रात्रि उनके सरकारी आवास में गेट का ताला तोड़कर अवांछनीय तत्व घुस गए।

IMG-20210205-WA0244

तत्वों ने आवास परिसर में खड़ी दो अभियंताओं के वाहन में तोड़फोड़ किया। उन्होंने आवास में मौजूद अभियंताओं को अपशब्द देने के साथ ही धमकाया तथा पैसा देने के लिए दबाव बनाया । इस घटना से अभियंता सिहर उठे तथा सरकारी आवास में छुपकर जान बचायी। अवर अभियंता शैलेंद्र कुमार व अजय कुमार वर्मा ने आज अपरान्ह घटना की जानकारी शहर कोतवाली पुलिस को दी।

ये भी देखें: जिम के बाहर रिया चक्रवर्ती हुईं स्पॉट, फोटोग्राफर्स के सवाल पर दिया ये जवाब

निर्माण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भयभीत

बलिया शहर कोतवाली में भारतीय दंड संहिता की धारा 504 , 427 , 386 व 379 व लोक सम्पत्ति क्षति अधिनियम में रवींद्र सिंह व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी रवींद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भयभीत हो गए हैं । सहायक अभियंता छितेश कुमार जायसवाल ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें अब बलिया जिले में काम करने में डर लगता है।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/02/VID-20210205-WA0246.mp4"][/video]

ये भी देखें: हाफ मैराथन-2021: अयोध्या में जल्द शुरू होगी, अवध विश्वविद्यालय कराएगा प्रतियोगिता

उन्होंने कहा कि आरोपियों ने गलत भुगतान व पैसा के लिये इस घटना को अंजाम दिया है। उल्लेखनीय है कि जिस स्थान पर यह घटना हुई है , उस स्थान के समीप ही कलेक्ट्रेट , न्यायालय व जिला पंचायत का कार्यकाल स्थित है । घटनास्थल से चंद फर्लांग दूर ही सिविल लाइंस पुलिस चौकी है । इस घटना ने बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र में सुरक्षा प्रबन्धों की कलई खोलकर रख दिया है ।

रिपोर्ट- अनूप कुमार हेमकर, बलिया



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story