×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सैफई: चिकित्सकीय सेवा की तुलना किसी अन्य प्रोफेशन से नहीं- प्रो. राजकुमार

इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकुमार ने कहा कि चिकित्सकीय सेवा की तुलना किसी भी अन्य प्रोफेशन से नहीं की जा सकती।

Roshni Khan
Published on: 5 Feb 2021 3:17 PM IST
सैफई: चिकित्सकीय सेवा की तुलना किसी अन्य प्रोफेशन से नहीं- प्रो. राजकुमार
X
सैफई: चिकित्सकीय सेवा की तुलना किसी अन्य प्रोफेशन से नहीं- प्रो. राजकुमार (PC: social media)

सैफई: उ.प्र. आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के सत्र् 2020-21 में चयनित एमबीबीएस स्टूडेन्ट्स को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजकुमार ने संबोधित किया। इस अवसर पर इस वर्ष चयनित सभी एमबीबीएस स्टूडेन्ट्स को एण्टी रैंगिग बुकलेट भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ. रमाकान्त यादव, संकाय अध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार, संकाय अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रकोष्ठ डॉ. आलोक दीक्षित, चीफ वार्डेन डॉ. एनपी सिंह, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, फैकेल्टी मेम्बर, चिकित्सा अधिकारी, इस वर्ष चयनित सभी एमबीबीएस स्टूडेन्ट्स, उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:चीन में गुफाओं की जांच के दौरान कोरोना संक्रमण के मिले कई बड़े सबूत, पढ़ें ये रिपोर्ट

चिकित्सकीय सेवा की तुलना किसी भी अन्य प्रोफेशन से नहीं की जा सकती

इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकुमार ने कहा कि चिकित्सकीय सेवा की तुलना किसी भी अन्य प्रोफेशन से नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय प्रोफेशन मानवीय सेवाभाव से जुड़ा हुआ है जो एक चिकित्सक को व्यवसायिक संतुष्टि देने के साथ सेवाभाव की भी अनुभूति करता है।

etawah etawah (PC: social media)

विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किसी भी परीक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है

उन्होंने इस वर्ष चयनित एमबीबीएस स्टूडेन्ट्स को सलाह दी कि वह पूरे मनोयोग से पढ़ाई करें साथ ही यदि उन्हें किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो बिना संकोच वरिष्ठ शिक्षकों से बात कर सकते हैं। चयनित स्टूडेन्ट्स से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किसी भी परीक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें:मौसम ने बदली करवट, बिजली की चपेट में आने से अधेड़ महिला की दर्दनाक मौत

इसके अलावा विश्वविद्यालय पूरी तरह रैंगिग से मुक्त है तथा किसी प्रकार की रैंगिंग में लिप्त पाये जाने पर स्टूडेन्टृस के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि एक चिकित्सक के लिए सबसे जरूरी अनुशासन है चाहें चिकित्सा शिक्षा हो या फिर मेडिकल रिसर्च अनुशासन को आत्मसात् कर एक एमबीबीएस स्टूडेन्ट्स भविष्य में बेहद सफल चिकित्सक हो सकता है।

रिपोर्ट- उवैश चौधरी, इटावा यूपी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story