×

सैनिक स्कूल विभिन्न क्षेत्रों में नए-नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी व्यक्ति के जीवन में 60 वर्ष की आयु उसके कार्यकाल की प्रौढ़ावस्था होती है।

Newstrack
Published on: 15 July 2020 11:43 AM GMT
सैनिक स्कूल विभिन्न क्षेत्रों में नए-नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है: सीएम योगी
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी व्यक्ति के जीवन में 60 वर्ष की आयु उसके कार्यकाल की प्रौढ़ावस्था होती है। जो बात किसी व्यक्ति के जीवन में अक्षरशः सही बैठती है, वही बात संस्था के लिए भी अक्षरशः सही बैठती है। उन्होंने कहा कि कई युद्धों में हमारे सैनिकों ने दुश्मन को घुटने टेकने पर मजबूर किया था। सैनिकों का पराक्रम देश ने देखा और महसूस किया। कैप्टन मनोज पाण्डेय इस विद्यालय की उसी विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। कारगिल युद्ध के समय जब पाकिस्तान की सेना ने भारत भूमि में घुसने का दुःसाहस किया था और देश पर जबरन एक युद्ध थोपने का कुत्सित प्रयास हुआ था। उस समय भी हमारे बहादुर जवानों ने दुश्मन की सेनाओं को भारत भूमि से खदेड़ दिया था।

ये भी पढ़ें:भारत हो जाएगा अमीर: यहां खदान में लाखों टन सोना, अब जल्द होगी नीलामी

हीरक जयन्ती वर्ष 2020-21 के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित किया सीएम योगी ने

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज यहां कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल के हीरक जयन्ती वर्ष 2020-21 के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मातृभूमि के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले सभी शहीद सैनिकों को कोटि-कोटि नमन किया। उन्होंने कहा कि इन जवानों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने आपको बलिदान कर दिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल की स्थापना के शिल्पी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सम्पूर्णानन्द जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने ही देश के इस पहले सैनिक स्कूल की आधारशिला वर्ष 1960 में रखी थी। उन्होंने कहा कि आज सैनिक स्कूल मातृभूमि की रक्षा के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए दिखाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश का यह सैनिक स्कूल विभिन्न क्षेत्रों में नए-नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है। रक्षा, प्रशासन, चिकित्सा, समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टतम अधिकारी और अच्छे सैनिक देकर हम सभी को गौरवान्वित कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तीकरण पर भी विशेष ध्यान दे रही है। मातृ ऋण और मातृ भूमि के ऋण से कभी उऋण नहीं हुआ जा सकता। इसे सभी को हमेशा चुकाना होगा। सत्ता में आने के उपरान्त राज्य सरकार सैनिक स्कूल के लिए कुछ करना चाहती थी। अतः यहां पर बालिकाओं को भी प्रवेश देने की व्यवस्था की गई। राज्य सरकार बालक और बालिकाओं में भेदभाव नहीं करेगी, बल्कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उनके योगदान से सुरक्षा, समृद्धि व लोक कल्याण का मार्ग प्रशस्त करेगी। प्रदेश सरकार बालिका शिक्षा को हर स्तर पर बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि आज सैनिक स्कूल में बालिकाओं के प्रवेश का तृतीय सत्र चल रहा है।

उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल के लिए कुछ करने का भाव सीएम के मन में था

सीएम ने कहा कि सत्ता में आने के बाद से उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल के लिए कुछ करने का भाव उनके मन में था। इसी क्रम में इसकी क्षमता के विस्तार की कार्यवाही को आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास किया जाना चाहिए कि वर्ष 2021 में जब हीरक जयन्ती का समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाए तो उसमें राष्ट्रपति जी को आमंत्रित किया जाए। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित देश की रक्षा सेनाओं में अनेक पदों को सुशोभित करने वाले सैनिकों और अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति सभी को गौरवान्वित करती है। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल ने देश को अनेक विभूतियां दी हैं। देश की रक्षा के बहुत बड़े अभियान का हिस्सा यह सैनिक स्कूल रहा है।

उन्होंने कहा कि किसी भी देश के भविष्य को हम कहां ले जाना चाहते हैं, अगर यह तय करना है तो उस देश के युवाओं की भावनाओं को देखकर अन्दाजा लगाया जा सकता है। युवाओं के जीवन में अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण है। सैनिक स्कूल इसका सशक्त माध्यम बन सकता है। इसलिए हमें सैनिक स्कूल की श्रृंखला को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाना चाहिए।

उन्होंने उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल के प्रशासन को कोविड-19 के बावजूद इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि यद्यपि यह कार्यक्रम उतना भव्य नहीं हो पा रहा है, परन्तु डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अनेक छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम से जुड़े हैं। पूरे वर्ष कौन-कौन से कार्यक्रम होंगे इसकी रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई है।

सैनिक स्कूल के सर्वांगीण विकास के प्रति कोई कोताही नहीं होगी

सीएम ने राज्य सरकार की ओर से सैनिक स्कूल प्रशासन को आश्वस्त करते हुए कहा कि देश के इस पहले सैनिक स्कूल के सर्वांगीण विकास के प्रति किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं होगी। न ही किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरतने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं प्राथमिकता के आधार पर इसके सभी कार्यों की समीक्षा करेंगे, ताकि यह सैनिक स्कूल देश के लिए एक रोल मॉडल बन सके। इसके विकास के लिए जो भी योजनाएं सैनिक स्कूल की ओर से शासन के स्तर पर प्रस्तुत होंगी। प्रदेश सरकार उनमें पूरी मदद करेगी।

ये भी पढ़ें:गहलोत का बड़ा दावा: पायलट सरकार गिराने के लिए कर रहे थे ऐसा, मेरे पास हैं प्रूफ

मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनिक स्कूल से निकले पूर्व और वर्तमान सैनिक, प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़े हुए अधिकारीगण व समाजसेवी, सभी आत्मिक भाव के साथ इस सैनिक स्कूल से जुड़ें। उन्होंने कहा कि यह हम सबका दायित्व है कि हम सभी एक कड़ी के रूप में जुड़ें, ताकि राष्ट्ररक्षा, समाज सेवा या किसी भी प्रकार की आपदा या विपत्ति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story