Gangster Sanjeev Jeeva: '...तो कहेंगे कि सपा ने मरवा दिया', गैंगस्टर जीवा की मौत पर बोले अखिलेश यादव, मायावती ने ये कहा

Sanjeev Maheshwari Jeeva Murder: संजीव माहेश्वरी जीवा की हत्या के बाद यूपी की राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रिया आने लगी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। जीवा, बीजेपी नेता ब्रह्म दत्त द्विवेदी की हत्या का आरोपी था।

Aman Kumar Singh
Published on: 7 Jun 2023 7:19 PM GMT (Updated on: 7 Jun 2023 7:51 PM GMT)
Gangster Sanjeev Jeeva: ...तो कहेंगे कि सपा ने मरवा दिया, गैंगस्टर जीवा की मौत पर बोले अखिलेश यादव, मायावती ने ये कहा
X
गैंगस्टर जीवा, अखिलेश यादव और मायावती (Social Media)

Sanjeev Maheshwari Jeeva Murder : उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के करीबी गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा (Sanjeev Maheshwari Jeeva Murder) की बुधवार (07 जून) को गोली मारकर हत्या कर दी गई। संजीव माहेश्वरी पर हमलावर ने उस वक्त गोलियां चलायी जब उसे लखनऊ के कैसरबाग कोर्ट (Kaiserbagh Court, Lucknow) में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। इस बड़ी वारदात से राजधानी सन्न है। इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और यूपी की पूर्व सीएम मायावती (Mayawati) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा, 'अगर सपा कुछ कह देगी तो कहेंगे कि सपा ने मरवा दिया।' वहीं बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने इस सनसनीखेज गोलीकांड पर सवाल खड़े किए। उन्होंने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। आपको बता दें, संजीव माहेश्वरी भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता ब्रह्म दत्त द्विवेदी (Brahm Dutt Dwivedi) की हत्या का आरोपी था।

अखिलेश ने पूछा- क्या दिल्ली-लखनऊ में इंजन टकरा रहे हैं?

गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की हत्या के बाद पहली प्रतिक्रिया देते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था के हालात पर योगी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, 'प्रदेश में कानून-व्यवस्था बदहाल है। हमें ऐसा लगता है कि प्रदेश का इंजन और केंद्र के इंजन में सामंजस्य नहीं बन पा रहा। क्या दिल्ली और लखनऊ में इंजन टकरा रहे हैं? उन्होंने इस हत्याकांड के बाद प्रदेश की महिला सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए। अखिलेश बोले, राजधानी लखनऊ में महिलाएं असुरक्षित नहीं हैं। यूपी की कानून-व्यवस्था देखें तो पीछे मुड़कर देखना चाहिए। आखिरकार लगातार कार्यवाहक डीजीपी क्यों?'

क्या ऐसे कानून चलेगा?

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यहीं नहीं रुके। बीजेपी सरकार पर उन्होंने हमलावर रुख जारी रखा। सपा अध्यक्ष ने कहा, 'रोज खबरे मिलती हैं। बस्ती में FIR लिखाने को जनता सड़कों पर, वकील की घर के बाहर हत्या, क्या इन्हें लॉ एंड आर्डर (Law and Order in UP) की घटनाएं नहीं दिख रहीं? उन्होंने पूछा, क्या ऐसे कानून चलेगा? सवाल ये है कि किस स्थान पर हत्या हो रही है, जो सबसे सुरक्षित जगह माना जाता है। वहां हत्या हो रही है।'
मायावती ने दी प्रतिक्रिया

वहीं, दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने कहा, 'लखनऊ कोर्ट परिसर में आज हुए सनसनीखेज गोलीकांड में खुलेआम हुई हत्या यूपी में कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण के मामले में सरकार के लिए बड़ी चुनौती। ऐसी घटनाओं से आम जनता में काफी दहशत। सरकार सख़्त कदम उठाए, बीएसपी की यह मांग।'

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story