×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सपा के राम गोविंद चौधरी का बयान, गांव-गांव में गठित हो खेती बचाओ संघर्ष समिति

देश के प्रथम किसान प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नेता प्रतिपक्ष चौधरी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम हो या तानाशाही से मुक्ति का संग्राम, उसमें बागी बलिया और समाजवादियों की अग्रणी भूमिका रही है।

Newstrack
Published on: 23 Dec 2020 1:56 PM IST
सपा के राम गोविंद चौधरी का बयान, गांव-गांव में गठित हो खेती बचाओ संघर्ष समिति
X
सपा के राम गोविंद चौधरी का बयान, गांव-गांव में गठित हो खेती बचाओ संघर्ष समिति (PC: social media)

बलिया: उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने लोकतंत्र और समाजवाद में विश्वास करने वाले देश के सभी लोगों से अपील की है कि वह खेती बारी और किसानी की रक्षा के लिए गांव गांव में खेती बचाओ संघर्ष समितियों का गठन करें और किसान आंदोलन के साथ तन मन धन से जुड़े नहीं तो कारपोरेट समूह और किसानों के बीच चल रही इस आर पार की लड़ाई में किसान कमजोर पड़ जायेगा।

ये भी पढ़ें:आसामान पर पहुंचे अंडे के दाम, 130 रुपए हो गया महंगा, जानिए नया रेट

स्वतंत्रता संग्राम हो या तानाशाही से मुक्ति का संग्राम

देश के प्रथम किसान प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नेता प्रतिपक्ष चौधरी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम हो या तानाशाही से मुक्ति का संग्राम, उसमें बागी बलिया और समाजवादियों की अग्रणी भूमिका रही है। कारपोरेट बनाम किसान के इस संघर्ष में भी बागी बलिया और समाजवादियों को अपनी इस अग्रणीय भूमिका के लिए आगे आना चाहिए।

ये भी पढ़ें:नेपाल में कोई पीएम पूरा नहीं कर पाया कार्यकाल, जानिए अब तक का इतिहास

उन्होंने कहा कि खेती बारी और किसानी बचाने के लिए चल रहे इस संघर्ष में इधर किसान हर रोज शहादत दे रहा है, उधर किसान का बेटा देश की सीमाओं की रक्षा में सरहद पर शहादत दे रहा है। दोनों को नमन कर विवादस्पद तीनों कृषि कानून वापस लेने की जगह अम्बानी और अडानी सरकार के मंत्री किसानों को देश विरोधी का सर्टिफिकेट दे रहे हैं। इसकी जितनी भी निन्दा की जाए कम है।

रिपोर्ट- अनूप कुमार हेमकर

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story