×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रामगोविंद चौधरी का आह्वान, अडानी-अंबानी के उत्पादों का करें बहिष्कार

उन्होंने कहा कि अम्बानी व अडानी समूह ने जिस तरह से पहले से कम्पनियां गठित कर रखी हैं और गोदाम भी बनवा लिए हैं। इससे स्पष्ट है कि खेती बारी और किसानी को निगलने वाले इन कानूनों की जानकारी अम्बानी अडानी समूह को पहले से थी ।

Newstrack
Published on: 21 Dec 2020 5:39 PM IST
रामगोविंद चौधरी का आह्वान, अडानी-अंबानी के उत्पादों का करें बहिष्कार
X
रामगोविंद चौधरी का आह्वान, अडानी-अंबानी के उत्पादों का करें बहिष्कार (PC:social media)

बलिया: सपा के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने नए कृषि कानून के वापस होने तक अम्बानी अडानी समूह के उत्पादों का बहिष्कार करने का आह्वान किया है ।

ये भी पढ़ें:एक्शन में योगी सरकार: ताबड़तोड़ कार्रवाई, इस अपराधी की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

सपा के वरिष्ठ नेता चौधरी ने कहा

सपा के वरिष्ठ नेता चौधरी ने आज एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि देश के प्रथम किसान प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती 23 दिसम्बर को खेती बारी और किसानीं को निगलने वाले कृषि कानून के वापस होने तक अम्बानी व अडानी समूह के उत्पादों का उपयोग नहीं करने और इन समूहों के पेरोल पर निर्भर नेताओं के किसी कार्यक्रम में भाग नहीं लेने का आम लोगों से संकल्प लेने व बहिष्कार करने का अनुरोध किया है । उन्होंने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने कारपोरेट का देश बनाने के लिए खेती बारी और किसानी को निगलने वाले कृषि कानून लाई है।

ये भी पढ़ें:किसानों का हल्ला बोल: शेयर बाजार में मचा हाहाकार, रिलायंस को बहुत बड़ा नुकसान

अम्बानी व अडानी समूह ने जिस तरह से पहले से कम्पनियां गठित कर रखी हैं

उन्होंने कहा कि अम्बानी व अडानी समूह ने जिस तरह से पहले से कम्पनियां गठित कर रखी हैं और गोदाम भी बनवा लिए हैं। इससे स्पष्ट है कि खेती बारी और किसानी को निगलने वाले इन कानूनों की जानकारी अम्बानी अडानी समूह को पहले से थी । उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान आंदोलन में प्राण न्यौछावर करने वाले किसानों को शहीद का दर्जा देने व नये कानूनों को वापस लेने की जगह सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग कर किसानों के खिलाफ किसानों को खड़ा करने का अभियान चला रही है । उन्होंने अन्न खाने वाले सभी लोगों से अपील की है कि वे 25 दिसम्बर को समाजवादी पार्टी के घेरा बनाकर लगने वाले चौपाल में शामिल होकर किसानों का साथ दें।

रिपोर्ट- अनूप कुमार हेमकर

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story