×

सपा का आरोप: BJP सरकार ने लोगों को बना दिया बेरोजगार, हर तरफ मची त्राहि-त्राहि

सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रेमी के कार्यालय पर सपाइयों का हुजूम उमड़ा।

Suman  Mishra
Published on: 19 Sept 2020 8:47 PM IST
सपा का आरोप: BJP सरकार ने लोगों को बना दिया बेरोजगार, हर तरफ मची त्राहि-त्राहि
X
सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रेमी के कार्यालय पर सपाइयों का हुजूम उमड़ा।

रसूलाबाद: भाजपा सरकार ने लोगों को बेरोजगार कर दिया। चारों तरफ त्राहि-त्राहि मची है। लेकिन राहत नाम की कोई चीज नहीं। आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा। यह बात जिला उपाध्यक्ष कानपुर देहात हाजी फैजान खान ने कही। प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों और बेरोजगारी के खिलाफ मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रेमी के कार्यालय पर सपाइयों का हुजूम उमड़ा।

यह पढ़ें...सीमा पर 3000 सैनिकः पाकिस्तान का करेंगे मुकाबला, भारत से पंगा पड़ेगा भारी

नेताओं ने अपने विचार प्रकट

जिसमें समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, रसूलाबाद विधानसभा प्रभारी हाजी फैजान खान,आलोक रत्न यादव, भारत शर्मा सहित कई दिग्गज नेताओं ने अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में बोलते हुए गोपाल गुप्ता ने कहा कि सरकार पूरी तरह फेल है।

किसान नौजवान सभी परेशान है पढ़ाई करने के बाद युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। सपा नेता भारत शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा सरकार में लूट भ्रष्टाचार बलात्कार गुंडागर्दी बहुत चरम पर है किसानों को यूरिया नहीं मिल रही है युवाओं को पकोड़ा तलने के लिए बोला जा रहा है। इस मौके पर गोपाल गुप्ता, अनुज यादव, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

sarkar सोशल मीडिया से

दो पक्षों में मारपीट का मामला

गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने करीब 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 4 को गिरफ्तार किया और जांच-पड़ताल शुरू की। वहीं मामले में पुलिस ने एक पक्ष से ही मुकदमा दर्ज किया। रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के नौहानौगांव में कुत्ते की मौत के बाद दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया था और जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों से लोग घायल हुए। वही कुछ ग्रामीण मामले को सांप्रदायिक रंग दे रहे थे। इसके बाद पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज किया और 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

यह पढ़ें...छात्रों के लिए खुशखबरी: सरकार ने किया बड़ा एलान, अब टॉपर्स को मिलेगी कार

जबकि पुलिस ने दूसरे पक्ष की तहरीर पर अभी तक मामला पंजीकृत नहीं किया। गांव में भारी फोर्स बल तैनात कर दिया गया है। गांव में शांति व्यवस्था कायम है। पुलिस ने बताया कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दे पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रख रही है।

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story