×

Sanjeev Jeeva Wife: कौन है गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी, जो काट रही फरारी

Sanjeev Jeeva Wife Payal Maheshwari: अपने पति संजीव जीवा माहेश्वरी के विपरीत पायल माहेश्वरी ने अपनी पहचान राजनीति में उतरकर बनाई। कुख्यात गैंगस्टर की पत्नी का तमगा होने के बावजूद वह सालों से सियासत में सक्रिय रहीं।

Krishna Chaudhary
Published on: 10 Jun 2023 9:03 AM IST
Sanjeev Jeeva Wife: कौन है गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी, जो काट रही फरारी
X
Sanjeev Jeeva Wife Payal Maheshwari (photo: social media )

Sanjeev Jeeva Wife Payal Maheshwari: उत्तर प्रदेश में जितनी चर्चा यहां के बाहुबलियों और माफियाओं को लेकर होती है, उस से कम चर्चा उनकी पत्नियों के बारे में नहीं होती। क्योंकि इनके अधिकांश समय जेल में रहने के कारण जरायम की दुनिया का सारा काला कारोबार इन्हीं के देखरेख में चलता है। इन दिनों एक और माफिया और शूटर की पत्नी खबरों में है। बीते बुधवार को लखनऊ कोर्ट में दिनदहाड़े मारे गए शूटर संजीव जीवा माहेश्वरी की पत्नी पायल माहेश्वरी को लेकर खूब बातें हो रही हैं।

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और दिवंगत बाहुबली अतीक अहमद की पत्नियां अफशां अंसारी और शाइस्ता परवीन की तरह वो भी पुलिस से बचने के लिए फरारी काट रही हैं। गैंगस्टर मामले में वांछित पायल अपने अपराधी पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट से संरक्षण मांगा था। लेकिन कोर्ट ने उसे राहत देने इनकार कर दिया। ऐसे में अब उस पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। तो आइए जानते हैं कि कौन है यूपी की एक अन्य चर्चित महिला डॉन।

राजनीति में सक्रिय संजीव जीवा माहेश्वरी की पत्नी पायल

अपने पति संजीव जीवा माहेश्वरी के विपरीत पायल माहेश्वरी ने अपनी पहचान राजनीति में उतरकर बनाई। कुख्यात गैंगस्टर की पत्नी का तमगा होने के बावजूद वह सालों से सियासत में सक्रिय रहीं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, साल 2017 के विधानसभा में पायल ने राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के टिकट पर मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था। हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिली थी।

राजनीति के बाद जरायम की दुनिया में भी दी दस्तक

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर माने जाने वाला कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी भला जरायम की दुनिया से कब तक दूर रह सकती थीं। पायल माहेश्वरी ने अपने पति के काले कारोबार में भी हाथ आजमाया। जेल में बंद पति के गैंग को बाहर से वह ऑपरेट करने लगीं और फिरौती, रंगदारी और जमीन पर कब्जे जैसे कामों को अंजाम देने लगीं।

गैंगस्टर केस में दर्ज हुआ मामला

21 मई 2022 को मुजफ्फरनगर के रहने वाले व्यापारी मनीष गुप्ता ने नई मंडी कोतवाली में संजीव माहेश्वरी, पायल माहेश्वरी, अमित माहेश्वरी, अनुराधा माहेश्वरी, सचिन अग्रवाल, अमित गोयल, शुभम बंसल, शैंकी मित्तल और प्रवीण पीटर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। मनीष ने माहेश्वरी दंपति पर अपने गैंग के गुर्गों के जरिए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था। साथ ही संपत्ति पर अवैध तरीके से कब्जा करने का आरोप भी लगाया।

फरार चल रही है संजीव जीवा की पत्नी

पुलिस ने इस मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। मुजफ्फरनगर पुलिस पायल की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर चुकी है। इस मामले में शामिल सभी आरोपियों में संजीव जीवा की हत्या हो चुकी है और बाकी सभी जेल में बंद हैं। इस मामले में पायल माहेश्वरी ही एकमात्र आरोपी बची है, जो फरार चल रही है।



Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story