×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

वाराणसी में पॉलिटिकल मेला: धर्मेंद्र प्रधान मौजूद, प्रियंका पहुंची अभी-अभी

धर्मेंद्र प्रधान ने संत रविदास जयंती के मौके पर कहा है कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सरकार के प्रतिनिधि के रूप में आया हूं, बाकी राजनेताओं के यहां आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि संत रविदास के जयंती का मौका है सभी लोगों को यहां आना चाहिए, जो लोग आ रहे हैं उन्हें मैं साधुवाद देता हूं।

SK Gautam
Published on: 27 Feb 2021 11:41 AM IST
वाराणसी में पॉलिटिकल मेला: धर्मेंद्र प्रधान मौजूद, प्रियंका पहुंची अभी-अभी
X
वाराणसी में पॉलिटिकल मेला: धर्मेंद्र प्रधान मौजूद, प्रियंका पहुंची अभी-अभी

वाराणसी: संत रविदास के जन्मोत्सव को मनाने के लिए जितनी भीड़ रैदासियों की है, उससे कहीं अधिक, अलग-अलग राजनैतिक पार्टियों के कार्यकर्ता और नेता नजर आ रहे हैं। बनारस के सीरगोवर्धनपुर गांव में राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ है। हर कोई दलितों के सबसे बड़े संत के प्रति अपनी दरियादिली दिखाने का मौका नहीं गंवाना चाहता है। और आलम ये है कि अखिलेश यादव, धर्मेंद्र प्रधान और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर जैसे सियासी दिग्गज एक दिन पहले ही बनारस में डेरा डाल चुके हैं तो दूसरी ओर प्रियंका गांधी भी वहां पहुंच चुकी हैं।

संत रविदास के जयंती का मौका है सभी लोगों को यहां आना चाहिए-धर्मेंद्र प्रधान

वहीं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संत रविदास जयंती के मौके पर कहा है कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सरकार के प्रतिनिधि के रूप में आया हूं, बाकी राजनेताओं के यहां आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि संत रविदास के जयंती का मौका है सभी लोगों को यहां आना चाहिए, जो लोग आ रहे हैं उन्हें मैं साधुवाद देता हूं।

पेट्रोल-डीजल 80 से 85 % इंपोर्ट करना पड़ता है-धर्मेंद्र प्रधान

दलित वोट बैंक पर पूछे गए सवाल को नकारते हुए उन्होंने कहा कि "सारा विषय धीरे-धीरे नियंत्रण में आना चाहिए। पेट्रोल-डीजल के बढ़ती हुई कीमतों बारे में उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल 80 से 85 % इंपोर्ट करना पड़ता है, दो देश तेल उत्पादन करते हैं उनके बारे में उन्होंने कहा की उन्हें भी जरा इस विषय पर सोचना चाहिए। अंतराष्ट्रीय स्तर पर दाम बढ़ रहा है। महंगाई पर उन्होंने कहा कि "अभी तो अर्थव्यवस्था नियंत्रण में आई है, कोरोना की विभीषिका के बाद पीएम मोदी के अर्थ नीति के कारण अर्थव्यवस्था नियंत्रण में आयी है।

ये भी देखें: गुड न्यूज: पेट्रोल, डीजल और गैस पर मिल रही 50 प्रतिशत छूट, ऐसे उठाएं फायदा

जन्मस्थली पर सियासी जलसा

अब सवाल ये है कि संत रविदास के प्रति इतनी आस्था की वजह क्या है? हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब रविदास की जयंती पर सीरगोवर्धनपुर गांव में सियासी जलसा लगेगा। इसके पहले भी राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह, राष्ट्रपति के आर नारायणन, राज्यपाल उत्तर प्रदेश सूरज भान, कल्याण सिंह, मुलायम सिंह और मायावती जैसे नेता यहां आ चुके हैं,

दलित वोट बैंक पर है पार्टियों की नजर

उत्तर प्रदेश की सियासत में गुजरात लॉबी की एंट्री के बाद हालात बदल चुके हैं. आक्रामक शैली और मजबूत संगठन के बूते बीजेपी ने विरोधियों को हाशिए पर ला दिया है। सबसे ज्यादा नुकसान बीएसपी को हुआ है। साल 2014 के पहले दलित वोटबैंक पर बीएसपी का एकछत्र राज था। मायावती दलितों की सबसे बड़ी नेता हुआ करती थीं। लेकिन नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने इस तिलिस्म को तोड़ दिया। आलम ये हुआ कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीएसपी का सूपड़ा साफ हो गया था।

ये भी देखें: जौनपुर की यूनिवर्सिटी का कायाकल्प, बनेंगे स्मार्ट वर्चुअल क्लासरूम, मिलेगी ये सुविधा

हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में मायावती ने सपा के साथ गठबंधन करके पार्टी में जान फूंकने की कोशिश जरुर की लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि बीजेपी को लेकर मायावती का साफ्ट नजरिया दलित वोटर्स को चुभ रहा है। दलित अब उहापोह में है। ऐसे में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस इस मौके को चूकना नहीं चाहती है। शायद यही कारण है कि प्रियंका गांधी के साथ अखिलेश यादव भी रविदास मंदिर में मत्था टेकने का मौका नहीं चूकना चाहते हैं।

पूर्वांचल में प्रियंका का ‘दलित दांव’

साल 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी प्रियंका गांधी भी रविदास के जन्मोत्सव में शरीक होकर दलितों को संदेश देना चाहती हैं। प्रियंका गांधी एक तरफ कृषि बिल को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों के महापंचायत में मौजूदगी जता रही हैं तो दूसरी ओर पूर्वांचल में उनकी सियासत के केंद्र में दलित समाज है। पिछले दिनों प्रयागराज में उन्होंने नाविकों और निषादों से मुलाकात की थी और अब बनारस में रविदास जयंती में पहुंच गई हैं।

chandrashekhar

चूकना नहीं चाहते हैं चंद्रशेखर 'रावण'

सियासी दिग्गजों के बीच भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर भी लोगों की नजरें हैं। निश्चित तौर पर दलित युवाओं में चंद्रशेखर रावण का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। वो खुद को मायावती का ‘उत्तराधिकारी’ के तौर पर पेश करते हैं। दलितों के बीच चंद्रशेखर ये संदेश देने की कोशिश करते हैं कि मायावती का मैजिक अब खत्म हो चुका है। बनारस के बाबतपुर एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही चंद्रशेखर ने योगी सरकार पर निशाना साधा तो उन्होंने मायावती पर भी तंज किया।

उन्होंने कहा कि बुआ आराम कर रही है, भतीजा काम कर रहा है। रविदास जयंती के बहाने चंद्रशेखर पूर्वांचल में अपनी राजनैतिक जमीन को टटोल रहे हैं। यकीनी तौर पर उनकी नजरें साल 2022 के विधानसभा चुनाव पर हैं, जिसे लेकर वो पूर्वांचल के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करने वाले हैं।

ये भी देखें: CBSE Exam 2021: 10वीं के इस पेपर में होगी कटौती! जानें बोर्ड का जवाब

बीजेपी भी पीछे नहीं

रविदास के बहाने होने वाले पॉलिटिकल शो में बीजेपी भी पीछे नहीं है। हालांकि इस बार नरेंद्र मोदी और योगी जैसे हैवीवेट नजर नहीं आएंगे। फिर भी पार्टी की ओर से केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविदास के जन्मोत्सव के कायाकल्प के लिए बड़ा खांका खींचा था। लगभग 46 करोड़ रुपए की परियोजना के तहत रविदास मंदिर में एक पार्क, लंगर हॉल और संत रविदास की भव्य प्रतिमा लगनी थी। कोरोना काल और प्रशासनिक उदासीनता के चलते ये परियोजनाएं अभी तक परवान नहीं चढ़ पाई हैं।

रिपोर्ट: आशुतोष सिंह, वाराणसी

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story