TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मधुशाला बनी पाठशाला, शराब माफियाओं ने किया ये कारनामा

बदलापुर थाना क्षेत्र के बड़ेरी गांव में आरसीएम पब्लिक स्कूल में बने पतरे के कमरे में प्रातः ग्रामीणों ने देखा कि भारी मात्रा में शराब की सैकड़ों पेटी पड़ी हैं। नजदीक जाकर देखा तो उस पर बॉम्बे रॉयल व्हिस्की लिखा था। जिसे देख ग्रामीणों को यह समझने में देर नही लगी कि यह अवैध शराब है।

SK Gautam
Published on: 18 Jun 2019 6:27 PM IST
मधुशाला बनी पाठशाला, शराब माफियाओं ने किया ये कारनामा
X
मधुशाला बनी पाठशाला, शराब माफियाओं ने किया ये कारनामा

जौनपुर: पुलिस ने विद्यालय से 17 लाख रुपए की शराब बरामद की । यहां शराब माफियाओं ने एक पाठशाला को ही मधुशाला बना डाला इसकी खबर मिलते ही बदलापुर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कूल से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद किया । पुलिस मामले की जांच कर रही है कि विद्यालय में शराब कैसे पहुंची या इसमें कौन लोग संलिप्त हैं।

पुलिस संभावना जता रही है कि शराब पकड़ने के डर से शराब माफ‍िया ने यहां स्‍कूल बंद होने पर माल सुरक्षित रहने के लिए यहां शराब छिपाने की कोशिश की है ।

ये भी देखें : फेसबुक ने पेश की वैश्विक आभासी मुद्रा,ये है इसका नाम

बदलापुर थाना क्षेत्र के बड़ेरी गांव में आरसीएम पब्लिक स्कूल में बने पतरे के कमरे में प्रातः ग्रामीणों ने देखा कि भारी मात्रा में शराब की सैकड़ों पेटी पड़ी हैं। नजदीक जाकर देखा तो उस पर बॉम्बे रॉयल व्हिस्की लिखा था। जिसे देख ग्रामीणों को यह समझने में देर नही लगी कि यह अवैध शराब है।

ये भी देखें : रायबरेली: सोनिया के संसदीय क्षेत्र के हास्पिटल में बिजली हुई गुल

ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह शराब रात में ही उतारी गई है। कल तक यहां कुछ भी नही था। उधर स्कूल के प्रबंधक काली प्रसाद मौर्य का कहना है कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नही।

ये भी देखें : World Cup 2019, ENG vs AFG: बेयरस्टो शतक के करीब,अर्धशतक के करीब पहुंचे रूट

बताया कि काफी दिनों से स्कूल बंद चल रहा है। संभव है किसी ने इसी का फायदा उठाकर यहां रख दिया हो।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बरामद शराब की बाजार में कीमत करीब 17 लाख रुपए से अधिक है। मौके पर पहुंचकर आबकारी निरीक्षक प्रशांत सिंह भी जांच-पड़ताल में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, इस कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story