×

फेसबुक ने पेश की वैश्विक आभासी मुद्रा,ये है इसका नाम

सोशल नेटवर्क साइट चलाने वाली कंपनी फेसबुक ने मंगलवार को घोषणा की कि वह अपनी खुद की आभासी मुद्रा (क्रिप्टोकरेंसी) शुरू करने जा रही है जिसे ‘‘लिबरा’’ के नाम से जाना जाएगा। इस कदम का मकसद मौजूदा

PTI
By PTI
Published on: 18 Jun 2019 11:48 AM GMT
फेसबुक ने पेश की वैश्विक आभासी मुद्रा,ये है इसका नाम
X

सैन फ्रांसिस्को: सोशल नेटवर्क साइट चलाने वाली कंपनी फेसबुक ने मंगलवार को घोषणा की कि वह अपनी खुद की आभासी मुद्रा (क्रिप्टोकरेंसी) शुरू करने जा रही है जिसे ‘‘लिबरा’’ के नाम से जाना जाएगा। इस कदम का मकसद मौजूदा उपलब्ध स्मार्ट साधनों के जरिये कम लागत वाली वैश्विक भुगतान प्रणाली तैयार करना है।

यह भी पढ़ें......फेक न्यूज़ पर अब लगेगी लगाम, व्हाट्सएप- ट्विटर करने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव

‘लिबरा’ को “एक नई वैश्विक मुद्रा” करार दिया जा रहा है। इसके अगले साल तक अमल में आने की उम्मीद है। इसे गैर-लाभकारी और वित्तीय सेवाओं और ऑनलाइन वाणिज्य से जुड़ी संस्थाओं समेत 25 से ज्यादा साझेदारों का समर्थन हासिल है।

यह भी पढ़ें......इस फिल्म की शूटिंग करने लखनऊ पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन

इस नई आभासी मुद्रा को उसके मूल्य के मुताबिक वास्तविक संपत्ति का समर्थन प्राप्त होगा और यह नियमन के दायरे में होगी।

मंगलवार को की गई घोषणा के मुताबिक यह फेसबुक की खुद की डिजिटल वॉलेट कालिबरा और अन्य सेवाओं के जरिये उपलब्ध होगी।

(एएफपी)

PTI

PTI

Next Story