×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कैदियों हो जाओ सावधान! 'शोले’ की तर्ज पर अब हर जेलों में होंगे मुखबिर

‘आज तुमने बड़ी ऊंची छलांग लगाई है कालिया। रघुवीर सिंह की जेल से भागने की कोशिश कई कैदियों ने की, लेकिन जितनी दूर आज तुम पहुंच गए हो इतनी दूर पहले कोई नहीं पहुंचा।' कैदी कोई और नहीं था अपने बिग-बी अमिताभ बच्चन ने कालिया का किरदार निभाया था।

SK Gautam
Published on: 11 Dec 2019 4:09 PM IST
कैदियों हो जाओ सावधान! शोले’ की तर्ज पर अब हर जेलों में होंगे मुखबिर
X

लखनऊ: फिल्म शोले में जय और वीरू का जेल में सुरंग बनाने की खबर के साथ, बंदियों के बीच होने वाली हर कच्ची-पक्की बात ‘अंग्रेजों के जमाने के जेलर’ तक पहुंच जाती थी। यह खबर जेलर तक पहुंचाने वाले किरदार का नाम था 'हरिराम' और यह रोल मशहूर अभिनेता केस्टो मुखर्जी ने निभाया था।

ठीक उसी प्रकार चर्चित फिल्म कालिया में जेलर रघुवीर सिंह का किरदार निभाने वाले मशहूरअभिनेता प्राण कहते हैं- ‘आज तुमने बड़ी ऊंची छलांग लगाई है कालिया। रघुवीर सिंह की जेल से भागने की कोशिश कई कैदियों ने की, लेकिन जितनी दूर आज तुम पहुंच गए हो इतनी दूर पहले कोई नहीं पहुंचा।' कैदी कोई और नहीं था अपने बिग-बी अमिताभ बच्चन ने कालिया का किरदार निभाया था। इस फिल्म में जेलर रघुवीर सिंह के इस डायलॉग और सलाखों के पीछे एक सख्त अफसर की छवि को भुलाया नहीं जा सकता।

ये भी देखें : अनुष्का-विराट ने कुछ इस अंदाज़ में मनाई अपनी वेडिंग एनिवर्सरी

गुप्त सेवा मद के तहत 30 लाख रुपये का बजट मांगा

बता दें कि कुछ ऐसा ही अब यूपी की जेलों में भी देखने को मिलेगा, जब आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस के बढ़ते कदमों के बीच जेलों में पारंपरिक मुखबिर तंत्र की सक्रियता भी होगी। ऐसा इसलिए है कि अन्य प्रदेशों और यूपी पुलिस की तर्ज पर पहली बार कारागार विभाग में गुप्त सेवा मद की मांग की गई है। कारागार मुख्यालय ने शासन को भेजे प्रस्ताव में गुप्त सेवा मद के तहत 30 लाख रुपये का बजट मांगा है।

ये भी देखें : TTE नहीं चेक कर सकता है टिकट, जानिए क्या कहता है रेलवे का नियम

पुलिस समेत अन्य विभागों में मुखबिर तंत्र के लिए गुप्त मद की व्यवस्था रही है। इलेक्ट्रानिक सर्विलांस से पहले पुलिस के लिए उसके मुखबिर खास ही सबसे बड़े हथियार होते थे। गुप्तचर की पारंपरिक व्यवस्था को चलाने के लिए सबसे बड़ी जरूरत धन की होती है। बागपत जेल में माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या से लेकर बंदियों के लगातार वायरल हुए वीडियो की घटनाओं से सबक लेकर राज्य सरकार ने बीते कुछ माह में कई बड़े कदम उठाए हैं।

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छह दिसंबर को कारागार मुख्यालय के कमांड सेंटर में बनी वीडियो वॉल का शुभारंभ किया था। अब सभी जेलों में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए ऑनलाइन मानीटरिंग संभव है।

ये भी देखें : इसरो ने फिर रचा इतिहास, RiSAT-2BR1 समेत 10 सैटेलाइट लॉन्च, जानें खासियत

जेलों की सुरक्षा के लिए सूचनातंत्र का जाल बिछाया जायेगा

जेलों की सुरक्षा के इस तंत्र को और मजबूत बनाने के लिए गुप्त सेवा मद को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके जरिये जेलों के भीतर उन कोनों से लेकर बाहर तक सूचनातंत्र का वह जाल बिछाया जा सकता है, जो सीसीटीवी कैमरों की जद में नहीं आ सकते। शासन को भेजे गए प्रस्ताव में गुप्त सेवा मद का उपयोग का अधिकार डीजी/आइजी, डीआइजी व कारागार अधीक्षक को दिए जाने की सिफारिश की गई है।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story