×

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने भाजपा पर साधा निशाना, दिया ये बड़ा बयान

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा इन्दौर में दिये गये उस भाषण का ‘‘ऑडियो ’’ उपलब्ध है, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया है कि केन्द्र सरकार के निर्देश पर दल-बदल करके मध्य प्रदेश की पूर्ण बहुमत की निर्वाचित एक साल पुरानी कांग्रेस सरकार को गिराया गया था।

Rahul Joy
Published on: 11 Jun 2020 12:54 PM GMT
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने भाजपा पर साधा निशाना, दिया ये बड़ा बयान
X
pramod tiwari

लखनऊ। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर स्वार्थी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि आज जब पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है तो ऐसे समय में भाजपा अपने केन्द्रीय नेतृृत्व के निर्देश पर गैर भाजपा शासित प्रदेशों की सरकार को दल-बदल करके गिराने में लगी हुई है।

दिल्ली में लाशों से फुल हो गये श्मशानघाट, हो चुकी हैं इतनी मौतें

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी का बयान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने गुरुवार को कहा कि राजस्थान में कांगे्रस विधान मण्डल के मुख्य सचेतक ने बीते बुधवार को एक रिपोर्ट दर्ज करायी है कि कांगे्रस पार्टी के कई विधायकों ने तथा कई अन्य निर्दलीय विधायकों ने शिकायत की है कि राज्यसभा चुनाव और राजस्थान की पूर्ण बहुमत की निर्वाचित सरकार को गिराने के लिये उन दबाव डाला जा रहा है, तथा भारी धनराशि देने का प्रस्ताव किया गया है, इसीलिये इन विधायकों को सुरक्षित एक ‘‘रिजार्ट’’ में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि एण्टी करेप्शन ब्यूरो (भ्रष्टाचार निर्वारण संगठन) ने प्रकरण का संज्ञान लिया है।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा इन्दौर में दिये गये उस भाषण का ‘‘ऑडियो ’’ उपलब्ध है, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया है कि केन्द्र सरकार के निर्देश पर दल-बदल करके मध्य प्रदेश की पूर्ण बहुमत की निर्वाचित एक साल पुरानी कांग्रेस सरकार को गिराया गया था।

इस चिपैंजी पर पड़ी IFS ऑफिसर की नजर, फिर जो हुआ कुछ ऐसा

भाजपा सत्ता का नग्न ताण्डव कर रही

उन्होंने कहा कि यह स्वीकारोक्ति भाजपा के किसी प्रवक्ता या सामान्य नेता की नहीं है बल्कि संवैधानिक पद पर बैठे एक मुख्यमन्त्री की है, जो संविधान की शपथ लेकर मुख्यमन्त्री के रूप में किसी प्रदेश में पदस्थापित होता है। तिवारी ने कहा कि लोकतन्त्र में संविधान की हत्या का इससे बड़ी और कोई स्वीकारोक्ति इसके पूर्व कभी नहीं हुई थी।

चैहान ने सरकार गिराने के लिये ज्योतिरादित्य सिंधिया और एक अन्य मन्त्री तुलसी सिलवट की भूमिका का नाम भी लिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि वे ‘‘मन्त्री’’ पद ही तो मांग रहे थे कोई ‘‘मुख्यमन्त्री’’ का पद नहीं मांग रहे थे।

प्रमोद तिवारी ने कहा कि ये घटनायें दर्शाती हैं कि भाजपा की केंद्र व राज्यों की सरकारे कोरोना महामारी से लड़ने की जगह गैर भाजपा शासित प्रदेशों की स्थिर सरकारों को गिराने में तथा खरीद फरोख्त में जुटी है। यह राजनैतिक नैतिकता की गिरावट का निम्नतम बिन्दु है, जहां भाजपा सत्ता का नग्न ताण्डव कर रही है ।

रिपोर्टर - मनीष श्रीवास्तव, लखनऊ

चीन से अलर्ट भारत: अब जंग के दिख रहे आसार, सीमा पर चौकन्नी हुई सेना

Rahul Joy

Rahul Joy

Next Story