×

वरिष्ठ IAS अधिकारी संजीव सरन बने UP IAS एसोसिएशन के नए अध्यक्ष

आईएएस एसोसिएशन ने गुरुवार को इन तीनों सेवानिवृत्त अधिकारियों की विदाई का समारोह आयोजित किया था। इसी समारोह के दौरान वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव सरन को एसोसिएशन के नए अध्यक्ष के रुप में सर्वसम्मति चुना गया।

SK Gautam
Published on: 1 Aug 2019 7:34 PM IST
वरिष्ठ IAS अधिकारी संजीव सरन बने UP IAS एसोसिएशन के नए अध्यक्ष
X
sanjeev saran

लखनऊ: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव सरन को उत्तर प्रदेश आईएएस एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना गया है। वह निवर्तमान अध्यक्ष प्रवीर कुमार का स्थान लेंगे।

उत्तर प्रदेश आईएएस एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष प्रवीर कुमार बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके अलावा दो आईएएस अधिकारी नेपाल सिंह रवि और कुमार अरविन्द देव बुधवार को सेवानिवृत्त हुए हैं।

ये भी देखें : अब्दुल्ला आजम सहित सपाइयों ने दी गिरफ्तारी, बाद में छोड़ा गया

आईएएस एसोसिएशन ने गुरुवार को इन तीनों सेवानिवृत्त अधिकारियों की विदाई का समारोह आयोजित किया था। इसी समारोह के दौरान वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव सरन को एसोसिएशन के नए अध्यक्ष के रुप में सर्वसम्मति चुना गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजीव सरन अध्यक्ष नहीं बनना चाहते थे, लेकिन अफसरों के दबाव में उन्होंने स्वीकृति दे दी। हालांकि वह इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं थे। संजीव सरन वर्तमान में राज्य सड़क परिवहन निगम के अध्यक्ष पद पर तैनात हैं। वह 1983 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। पूर्व में वह कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।

ये भी देखें : रामपुर: सपा के प्रदर्शन पर बोले डीजीपी, किसी को हाथ में नहीं लेने देंगे कानून

आईएएस एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष प्रवीर कुमार काफी समय से उप्र राजस्व परिषद के अध्यक्ष रहे। 1982 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कुमार कल सेवानिवृत्त हो गए। इसके बाद उन्होंने उप्र आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया था।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story