×

बर्ड फ्लू की दहशत: कानपुर देहात में कौवें-उल्लू मरे पड़े, वनाधिकारी बोले एक्सीडेंट है

कानपुर देहात से एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। दरअसल आसमान में उड़ने वाले 2 कौवो और 1 उल्लू को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। शायद हाइवे पर पैदल सैर करने निकले थे।

Vidushi Mishra
Published on: 4 Feb 2021 3:11 PM IST
बर्ड फ्लू की दहशत: कानपुर देहात में कौवें-उल्लू मरे पड़े, वनाधिकारी बोले एक्सीडेंट है
X
मामला सिंकंदरा हाइवे के मुगल रोड का है। जहां आज 2 कव्वे और 1 उल्लू मृत पड़े मिले। 2 कव्वे और उल्लू को मरा पड़ा देख लोगों को कानपुर याद आ गया।

कानपुर। कानपुर देहात में वनाधिकारी का ऐसा कारनामा सामने आया है जिसे देख जिसे सुन आप अपनी हंसी नही रोक पाएंगे दरअसल हाइवे पर 2 कौवें और 1 उल्लू मरे पड़े मिले इलाकाई लोगो ने देखा तो उन्हें बर्ड फ्लू जैसी भयावह बीमारी याद आयी वनाधिकारी को मामले की जानकारी हुयी साहब बोले तीनो एक्सीडेंट में शहीद हो गए है बर्ड फ्लू वर्ड फ्लू कुछ नही।

ये भी पढ़ें... चौरी चौरा कांड के सौ साल: सरकार ने जारी किया थीम सॉन्ग, तेजी से हुआ वायरल

हाइवे पर पैदल सैर करने निकले थे कौवो उल्लू

कानपुर देहात से एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। दरअसल आसमान में उड़ने वाले 2 कौवो और 1 उल्लू को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। शायद हाइवे पर पैदल सैर करने निकले थे।

ये हम नही कह रहे है बल्कि जिले के वन अधिकारी कह रहे है मामला सिंकंदरा हाइवे के मुगल रोड का है। जहां आज 2 कव्वे और 1 उल्लू मृत पड़े मिले। 2 कौवें और उल्लू को मरा पड़ा देख लोगों को कानपुर याद आ गया। चिड़ियाघर में कौवें मरे पड़े थे, लिहाज़ा अभी तक चिड़ियाघर बंद है यहां तक गोश्त की दुकान बंद करने के आदेश दे दिए गए थे। इलाकाई लोगो के दिलो में बर्ड फ्लू की दहशत घर कर गयी।

bird flu फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...हरदोई: BJP MLA की फर्जी Facebook ID, साइबर जालसाजों ने मांगी फिरौती

एक्सीडेंट में कव्वे और उल्लू शहीद हो गए

लिहाज़ा मामले की जानकारी ज़िला वन अधिकारी को दी गयी। ज़िला वन अधिकारी ने जो जवाब दिया उसे सुन कर आप दंग रह जाएंगे साहब ने कहा कि हाइवे पर एक्सीडेंट में कौवें और उल्लू शहीद हो गए वाहन ने तीनों पक्षी को कुचल दिया।

साहब के अनुसार कौवें और उल्लू हाइवे की सैर करने निकले थे। वो भी पैदल बर्ड फ्लू वर्ड फ्लू कुछ नही। साहब को बर्ड फ्लू से क्या लेना देना, इसी लिए तीनो पक्षियों का पोस्टमार्टम तक नही कराया गया।

साहब को इतना इल्म नही की अगर किसी वाहन से टकरा कर पक्षियों की मौत हुयी होती तो तीनों के परखच्चे उड़ जाते बिना जांच किये ही पक्षियों की मौत को एक्सीडेंट साबित कर दिया।

ये भी पढ़ें...प्रियंका बाल- बाल बचीं: रामपुर दौरे में हुआ सड़क हादसा, काफिले की गाड़ियों में टक्कर

रिपोर्ट-मनोज सिंह



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story