TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चौरी चौरा कांड के सौ साल: सरकार ने जारी किया थीम सॉन्ग, तेजी से हुआ वायरल

ये गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं। साथ ही चौरी चौरा के थीम सॉन्ग को जमकर शेयर भी किया जा रहा है।

Shreya
Published on: 4 Feb 2021 1:29 PM IST
चौरी चौरा कांड के सौ साल: सरकार ने जारी किया थीम सॉन्ग, तेजी से हुआ वायरल
X
चौरी चौरा कांड के सौ साल: सरकार ने जारी किया थीम सॉन्ग, तेजी से हुआ वायरल

लखनऊ: आज चौरी चौरा कांड के सौ साल पूरे हो गए हैं। अगर आजादी का जिक्र हो तो उसमें चौरी चौरा कांड का जिक्र होना बेहद जरुरी है। इस दिन इस घटना में शामिल शहीदों के बलिदान को याद किया जाता है। वहीं घटना के सौ साल पूरे होने पर शताब्दी वर्ष समारोह का भी आयोजन किया गया है। यह समारोह शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति श्रद्धा निवेदित करने का अवसर है।

शहीदों को समर्पित ये थीम सॉन्ग

वहीं दूसरी ओर इस घटना की शताब्दी के अवसर पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से एक बहुत ही प्यारा सा गीत जारी किया गया है, जो पूरी तरह से अमर शहीदों को समर्पित है। इसे चौरी चौरा थीम सॉन्ग भी कहा जा सकता है, जिसे वीरेंद्र वत्स ने लिखा है। बता दें कि वीरेंद्र इससे पहले भी कई मुख्य अवसरों के लिए गीत लिख चुके हैं।

यह भी पढ़ें: क्या है चौरी चौरा कांड, क्यों जा रहे हैं CM योगी और PM मोदी

PM MODI (फोटो- सोशल मीडिया)

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हुए भावविभोर

चौरीचौरा शताब्दी वर्ष के थीम सॉन्ग की प्रस्तुति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ के सामने हुई थी। कलाकारों ने इस गाने पर अपनी प्रस्तुति दी थी, जिसे देख प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भावविभोर हो गए थे। ये एक भावपूर्ण गीत है, जिसमें शौर्य, गर्व और संकल्प का अद्भुत समन्वय है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये गाना

ये गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं। साथ ही चौरी चौरा के थीम सॉन्ग को जमकर शेयर भी किया जा रहा है। अगर इस गीत के बोल की बात की जाए तो वो इस प्रकार है-

यह भी पढ़ें: चौरी चौरा शताब्दी समारोहः पीएम मोदी बोले-देश कभी न भूलें बलिदान

पूरा गीत इस प्रकार है’

धरती गोरखनाथ की पावन परम महान

कण-कण में है त्याग, तप, शौर्य और बलिदान

चौरीचौरा के वीरों ने रचा नया इतिहास

कोटि-कोटि जनता के मन में भरा आत्मविश्वास

चार फरवरी की घटना से बदल गई तस्वीर

व्याकुल हुआ फिरंगी शासन लगा लक्ष्य पर तीर

अंग्रेजों को हुआ पराजय का कड़वा एहसास

चौरी चौरा के वीरों ने रचा नया इतिहास

देकर प्राण बचाया अपनी माटी का अभिमान

मोदी-योगी उन्हीं सपूतों का करते सम्मान

तम में डूबी हुई धरा पर फैला आज उजास

चौरी चौरा के वीरों ने रचा नया इतिहास

युवा देश के आगे बढ़कर शपथ आज यह लेंगे

वीरों का बलिदान कभी भी व्यर्थ न जाने देंगे

अन्तस्तल में सदा रहेगा भारत माँ का वास

चौरी चौरा के वीरों ने रचा नया इतिहास

यह भी पढ़ें: Gorakhpur: चौरी चौरा के वीरों ने रचा नया इतिहास, गाने पर मंत्रमुग्ध हुए मोदी- योगी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story