×

सनसनीखेज: दरवाजा खोला तो दिखा नकाबपोश बदमाश, फिर हुआ ये...

बाराबंकी के थाना रामनगर इलाके के सुढीयामऊ कस्बे में आज कुछ बदमाशों ने हमला बोल कर सनसनी फैला दी। बदमाशो के अचानक हुए इस हमले से घर वालों ने भाग कर अपनी जान बचाई। लेकिन घर की छत पर सो रहे घर के 50 वर्षीय चौकीदार शम्भू को बदमाशों ने दबोच लिया और उनकी गला दबा कर हत्या कर दी ।

SK Gautam
Published on: 10 Feb 2020 5:15 PM IST
सनसनीखेज: दरवाजा खोला तो दिखा नकाबपोश बदमाश, फिर हुआ ये...
X

बाराबंकी: एक घर में बदमाशों ने अचानक धावा बोल दिया। इस हमले में घर की छत पर सो रहे चौकीदार की गला दबा कर हत्या कर दी गयी। घर वालों का कहना है कि जब सुबह उन्होंने दरवाजा खोला तो हाथों में हथियार लिए नकाबपोश बदमाश को देख कर ठिठक गए और भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस भी इस मौत को संदिग्ध मान कर असल वजहों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है लेकिन इस हत्याकाण्ड ने लोगों को तरह-तरह के कयास लगाने पर मजबूर कर दिया है।

छत पर सो रहे घर के 50 वर्षीय चौकीदार शम्भू की हत्या

बाराबंकी के थाना रामनगर इलाके के सुढीयामऊ कस्बे में आज कुछ बदमाशों ने हमला बोल कर सनसनी फैला दी। बदमाशो के अचानक हुए इस हमले से घर वालों ने भाग कर अपनी जान बचाई। लेकिन घर की छत पर सो रहे घर के 50 वर्षीय चौकीदार शम्भू को बदमाशों ने दबोच लिया और उनकी गला दबा कर हत्या कर दी ।

ये भी देखें : CAA-NRC पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, कहा- …कहेंगे मार गोली

बदमाशों के इस हमले से कोई लूटपाट तो नही हुई मगर पूरे कस्बे में दहशत जरूर फैल गयी। स्थानीय निवासी इस बदमाशों के हमले और चौकीदार की हत्या के कई कयास लगा रहे हैं, कोई घर में लूटपाट करने की वजह मान रहा है तो कोई बगल में ही स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक को लूटने के इरादे का कयास लगा रहे है। स्थानीय निवासी यह भी कह रहे हैं कि जानलेवा हमला घर वालों की नीन्द खुल जाने के कारण हुआ है। यह सब कयास है और कैमरे के सामने दावे के साथ कहने को कोई भी तैयार नही है।

दरवाजा खोला तो दिखे नकाबपोश

व्यापारी मंशाराम जायसवाल के बेटे राकेश ने बताया कि वह सुबह लगभग पौने छः बजे वह जब सोकर उठा तो दरवाजा खोला तो घर के बाहर का चैनल खुला दिखायी दिया। इस पर वह खिड़की से झाँक कर देखा तो एक नकाबपोश जो हाथों में हथियार लिए हुए था दिखाई दिया। डर के मारे वह घर वालों को आगाह करते हुए शोर मचा कर भागा और सभी को एक कमरे में बन्द करके जान बचाई।

लेकिन घर की छत पर सो रहे उनके यहाँ काम करने वाले शम्भू की हत्या बदमाशों ने कर दी। राकेश ने यह भी बताया कि कमरे में बन्द करने के बाद उसने आसपास के लोगों को फोन करके अपनी सहायता के लिए बुलाया मगर बदमाश भाग निकले।

ये भी देखें : बड़े धमाके की साजिश: सेना ने जान पर खेल कर प्लान किया नाकाम, दो जवान शहीद

सूचना पर पहुंचे बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि ऐसी सूचना प्राप्त हुई थी कि यहां के व्यापारी मंशाराम जायसवाल के घर की छत पर उनके यहां काम करने वाले शम्भू रावत की लाश पड़ी हुई है । मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करके पुलिस अपनी जांच करेगी और मामले की सच्चाई से पर्दा उठाएगी ।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story