×

Kannauj News: गंगा नदी में स्नान के दौरान सात लड़कियां डूबीं, दो लापता, पांच को बचाया गया

Kannauj News: पांच लड़कियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। दो बालिकाओं को कोई सुराग नहीं लगा। सभी लोग भागवत कथा समापन के बाद विसर्जन में आए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल सका।

Pankaj Srivastava
Published on: 21 April 2023 10:38 PM GMT
Kannauj News: गंगा नदी में स्नान के दौरान सात लड़कियां डूबीं, दो लापता, पांच को बचाया गया
X
Kannauj (Pic: Newstrack)

Kannauj News: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के महादेवी गंगाघाट पर स्नान करने के दौरान सात लड़कियां डूब गईं। जिसमें पांच लड़कियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। दो बालिकाओं को कोई सुराग नहीं लगा। सभी लोग भागवत कथा समापन के बाद विसर्जन में आए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल सका। प्रशासन ने एनडीआरएफ टीम को बुलाया है। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सखौली गांव निवासी कमलेश के घर पर 12 अप्रैल को भागवत कथा का आयोजन हुआ था। कथा के समापन के बाद परिजन व ग्रामीण शुक्रवार को सामग्री विसर्जन के लिए महादेवी गंगाघाट पर आए थे। स्नान के दौरान सखौली गांव निवासी संजना (10) पुत्री कमलेश व मुस्कान (13) पुत्री जगदीश चंद्र गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गई। दोनों को बचाने के प्रयास में विधूना निवासी अनु (26) पति सतेंद्र, बंथरा गांव निवासी लक्ष्मी (15) पुत्री जितेंद्र, ठठिया थाना क्षेत्र के नदईपुरवा गांव निवासी सरस्वती (18) पुत्री प्रताप, सखौली गांव निवासी अलका (15) पुत्री प्रताप व अनुराधा (10) पुत्री सुदामा भी डूब गई।

घाट पर मौजूद लोगों ने गोताखोरों की मदद से अनु, अलका सरस्वती, लक्ष्मी व अनुराधा को बाहर निकाल लिया। जबकि संजना व मुस्कान लापता हो गई। अनु व अलका की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही एसडीएम सदर पवन मीणा, सीओ सदर डॉ. प्रियंका बाजपेई, नायब तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम, कोतवाली प्रभारी राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गोताखोरों के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया। लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल सका। नायब तहसीलदार विक्रम भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ लोग गंगा स्नान करने आए थे। कुछ लोग डूब गए थे। जिसमें दो बच्चियां लापता हैं। गोताखोर की टीम सर्च अभियान में जुटी है। एनडीआरएफ टीम के जल्द मौके पर पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Pankaj Srivastava

Pankaj Srivastava

Next Story