×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सावधान: अगले 24 घंटों में यूपी के इन जिलों में हो सकती है भयंकर बारिश

मौसम विभाग ने मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 24 घंटों के दरमियान भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

Shivakant Shukla
Published on: 20 Jun 2023 10:04 AM IST (Updated on: 20 Jun 2023 2:41 PM IST)
सावधान: अगले 24 घंटों में यूपी के इन जिलों में हो सकती है भयंकर बारिश
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस वजह से प्रदेश में कई घटनायें भी सामने आई हैं। जिसमें लगभग 79 लोगों की पिछले दो दिनों में मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें... बिहार में भारी बारिश ने मंत्री जी को भी नहीं छोड़ा, हुआ ये हाल

बता दें कि आजमगढ़ और मिर्जापुर में चार और गाजीपुर और अंबेडकर नगर में तीन-तीन लोगों की मौत हुई। गोरखपुर, फिरोजपुर, उन्नाव, बांदा, बलिया और सीतापुर जिलों में भी दो-दो लोग भारी बारिश के चलते मारे गए. वहीं बुलंदशहर, अमेठी, शहारनपुर, लखीमपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, सुल्तानपुर और देवरिया में भी एक-एक मौत की खबर है।

ये भी पढ़ें...भीषण बारिश: 24 घंटे का हाई अलर्ट जारी, रद्द की गयी कई खास ट्रेने

मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने का भी ऐलान

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के सभी जिला मजिस्ट्रेट को बाढ़ और भारी बारिश से प्रभावित इलाकों के दौरे करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने का भी ऐलान किया था। सीएम योगी ने कहा, “भारी बारिश से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत दी जानी चाहिए और इलाज की व्यवस्था भी की जानी चाहिए।”

ये भी पढ़ें...भीषण बारिश से तबाही, मंत्रियों के घर, अस्पताल चारों तरफ पानी ही पानी, चल रही नाव

अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग ने मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 24 घंटों के दरमियान भारी बारिश होने की संभावना जताई है।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story