TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शाहजहांपुर: कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को टैंकर ने मारी टक्कर, 14 घायल

यूपी के शाहजहांपुर में कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे 14 कांवड़िये घायल हो गए। सभी कांवङ लेकर लखीमपुर से फरूखाबाद जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई।

Roshni Khan
Published on: 21 July 2019 2:49 PM IST
शाहजहांपुर: कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को टैंकर ने मारी टक्कर, 14 घायल
X

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे 14 कांवड़िये घायल हो गए। सभी कांवङ लेकर लखीमपुर से फरूखाबाद जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। स्थानीय लोगो और पुलिस की मदद से घायल कांवड़ियों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां दो की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। फिल्हाल सभी इलाए किया जा रहा है।

ये भी देखें:यूपी पुलिस हुई धार्मिक, रहेगी 24 घंटे कांवड़ियों की मदद में तैनात

हादसा थाना जलालाबाद के स्टेट हाईवे पर हुआ। जहां लखीमपुर से फरूखाबाद के ढाई घाट पर कांवङ लेकर जा रहे थे। सभी एक ट्राली में थे। तभी सामने से आ रहे टैंकर ने ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। ट्राली खाई मे पलट गई। ट्राली में बैठे 14 कांवड़िये घायल हो गए। कांवड़ियों की चीखपुकार सुनकर स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से ट्राली मे दबे कांवड़ियों को निकालकर जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां उनका इलाज शुरू कर दिया गया है।

हादसे में घायल दो कांवड़ियों की हालत नाजुक देखते हुए उनको लखनऊ रेफर कर दिया। हादसे की खबर लगते ही एसपी ग्रामिण समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुचा और उसके बाद जिला अस्पताल पहुचा। जहां डाक्टरों को अच्छा इलाज देने के निर्देश दिए।

घायल कांवड़िये गुड्डन ने बताया कि वह लखीमपुर से कांवङ लेकर जा लहे थे। ट्राली को टैंकर ने टक्कर मार दी। जिसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन अस्पताल मेंअच्छा इलाज नही मिल पा रहा है। घायलों को खुद दवा और पट्टी लाना पड़ रही है।

ये भी देखें:झारखंड : गुमला में डायन बताकर 4 लोगों को पीट-पीट कर मार डाला

एसपी एस चिनप्पा का कहना है कि कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को टेंकर ने टक्कर मारी है। पुलिस ने सभी घायल कांवड़ियों को अस्पताल मे भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story