×

शाहजहांपुर: डीएम संभालेंगे कमान, तीन दिन बाद मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

बगैर हैल्मेट लगाकर बाईक चलाने वालों पर डीएम ने बड़ी कार्यवाई का मन बना लिया है। इतना ही नही डीएम ने पैट्रोल पंप मालिकों से अपील की है वह बगैर हेल्मेट लगाए बाईक चलाने वालों को पैट्रोल न दें। डीएम का कहना है कि लोग बगैर हेल्मेट लगाकर बाईक चलाकर अपनी जिंदगी के साथ समझौता करते है।

Roshni Khan
Published on: 14 Jun 2019 3:56 PM IST
शाहजहांपुर: डीएम संभालेंगे कमान, तीन दिन बाद मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह
X

शाहजहांपुर: बगैर हैल्मेट लगाकर बाईक चलाने वालों पर डीएम ने बड़ी कार्यवाई का मन बना लिया है। इतना ही नही डीएम ने पैट्रोल पंप मालिकों से अपील की है वह बगैर हेल्मेट लगाए बाईक चलाने वालों को पैट्रोल न दें। डीएम का कहना है कि लोग बगैर हेल्मेट लगाकर बाईक चलाकर अपनी जिंदगी के साथ समझौता करते है। ऐसा वह बिल्कुल भी होने नही देंगे। अधिकारी हो या सरकारी कर्मचारी या फिर जितना भी प्रभावशाली व्यक्ति हो। अगर बगैर हैल्मेट के बाईक चलाता मिलेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी देंखे:संस्कारों से कटता इंसान: मानवता शर्मसार, इंसानियत लहूलुहान

17 जून से सङक सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। इसकी खासियत होगी कि बगैर हेल्मेट लगाए बाईक चलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि इस बार डीएम अमृत त्रिपाठी ने सङक सुरक्षा सप्ताह की कमान खुद अपने हाथों मे ली हुइ है। अक्सर एक्सीडेंट होने पर पता चलता है कि बाईक सवार की मौत हैल्मेट न होने के कारण हुइ है। अगर दो साल के रिकार्ड की बात करें तो करीब 1200 से ज्यादा लोग बगैर हेल्मेट लगाकर बाईक चलाने पर अपनी जिंदगी गवां चुके है। छोटी सी लापरवाही लोग अपने परिवार को सजा देते है। क्योंकि बगैर हैल्मेट लगाए बाईक चलाने वाले लोग एक्सीडेंट मे अपनी जान गवां देने है। और उसकी कीमत उनके परिवार चुकानी पङती है। इसलिए इस बार डीएम अमृत त्रिपाठी ने सङक सुरक्षा सप्ताह की जिम्मेदारी उठाई है। और उन्होंने मीडिया से भी अपील की है। कि वह बगैर हैल्मेट लगाए बाईक चलाने वालों के खिलाफ खबर बनाए और हमे उनके फोटो वाटसएप करें ताकि ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके।

ये भी देंखे:बार काउंसिल अध्यक्ष की हत्या के बाद जागी यहां की पुलिस, चला चेकिंग अभियान

डीएम अमृत त्रिपाठी का कहना है कि बगैर हेल्मेट के बाईक चलाने के खिलाफ कई बार जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया है। लेकिन लोग सुधर नही रहे हैं। इसलिए इस बार 17 जून से सङक सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। पुलिस के साथ साथ सिटी मजिस्ट्रेट को भी लगाया जाएगा। उनका कहना साफ कर दिया है। बगैर हैल्मेट लगाए बाईक चलाने वाला शख्स कितना भी प्रभावशाली होगा। लेकिन उसके खिलाफ कार्रवाई जरूरी की जाएगी। साथ ही अधिकारी हो सरकारी कर्मचारी किसी बख्शा नही जाएगा। डीएम ने मीडिया से अपील की है कि वह बगैर हेल्मेट लगाए बाईक चलाने वालों के फोटो हमे वाटसएप करें। साथ ही पैट्रोल पंप मालिकों से अपील की है कि वह बगैर हेल्मेट लगाए बाईक वालों को पैट्रोल न दें।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story