×

पुलिस-बदमशों में फायरिंग: मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, कई सारे हथियार बरामद

बदमाशों के कब्जे से एक एक देसी तमंचा कई जिंदा कारतूस व खोखे बरामद हुए और उनके पास से एक टाटा पिकअप गाड़ी व दो जिंदा गाय बरामद हुई है।

Newstrack
Published on: 4 July 2020 9:56 AM GMT
पुलिस-बदमशों में फायरिंग: मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, कई सारे हथियार बरामद
X

शामली: जनपद के कांधला थाना क्षेत्र में गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाशों के गोली लगने के बाद दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से एक टाटा पिकप मैजिक गाड़ी व दो जिंदा गाय बरामद की हैं। पकड़े गए दोनों बदमाशों से एक-एक तमंचा भी बरामद हुआ है। जब कि दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे। दोनों बदमाशों पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। अब पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही सुरु कर दी है ।

पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़

जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के गांव कांधला व बुढ़ाना मार्ग पर गांव भाभीसा के पास चार गौ तस्करों से पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए दोनों युवकों के पास से एक-एक देसी तमंचा कई जिंदा कारतूस व कई खोखे बरामद हुए हैं। मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार दोनों बदमाश गुलजार पुत्र इकराम निवासी न्याजु पूरा थाना कोतवाली व जावेद पुत्र नसीब मोहल्ला कृष्णा पुरी थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। जिनके कब्जे से पुलिस ने एक टाटा मैजिक गाड़ी व दो जिंदा गाय बरामद की हैं।

ये भी पढ़ें- योगी से चीन घबराया: यूपी से मिला ये तगड़ा झटका, हुआ करोड़ों का नुकसान

पकड़े गए दोनों बदमाश पर लूट , हत्या का प्रयास व गौ तस्करी के करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि पुलिस और गौ तस्करों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई है। जिसमें पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गोली लगने पर घायल हालत में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक एक देसी तमंचा कई जिंदा कारतूस व खोखे बरामद हुए और उनके पास से एक टाटा पिकअप गाड़ी व दो जिंदा गाय बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है ।

घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

जनपद शामली के कांधला पुलिस का देर रात बदमाशों की मुठभेड़ हो गई जिसमें दो शातिर पशु तस्कर जिसमें पुलिस की आत्मसात की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगने से घायल हो गए। दोनों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों के कब्जे से दो तमंचे जिंदा कारतूस के खोखे बरामद किए गए इसके अतिरिक्त एक पिकअप गाड़ी तथा उसमें 2 गोवंश लेकर जा रहे थे।

ये भी पढ़ें- मंडप से दुल्हन का काम देख चौंक गए सभी, बगल में दूल्हा और गोद में लैपटॉप

जिसमें मौके से बरामद किए गए हैं इन दोनों के विरुद्ध पूर्व में डेढ़ दर्जन से ज्यादा भी हत्या के प्रयास लूट चोरी के अभियोग पंजीकृत है। इन दोनों मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट- पंकज प्रजापति

Newstrack

Newstrack

Next Story