×

द्वार द्वार पांव पांवः स्वामी अभिषेक के नेतृत्व में बेरोजगारी के खिलाफ शंखनाद

श्री सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीडीपी पर चर्चा नहीं कर रहे हैं, बेरोज़गारी का समाधान क्या होगा इस पर मन की बात नहीं कर रहे हैं। श्री सिंह ने कहा की उत्तर प्रदेश में अपराधी-पुलिस गठबंधन की सरकार चल रही है। श्री सिंह ने कहा की जनता मौक़ा देगी तो युवा चेतना परिवर्तन करेगी।

Newstrack
Published on: 18 Sept 2020 7:51 PM IST
द्वार द्वार पांव पांवः स्वामी अभिषेक के नेतृत्व में बेरोजगारी के खिलाफ शंखनाद
X
Shankhanad against unemployment led by Swami Abhishek

बलियाः बैरिया के समीप भुवाल छपरा,जई छपरा,नरदरा,मुरारपट्टी,दया छपरा,रामपुर दीघार सहित एक दर्जन गाँवों में युवा चेतना ने द्वार-द्वार पाँव-पाँव अभियान के तहत जनसम्पर्क अभियान चलाया।

स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी एवं युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने लोगों से भेंट कर केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार के किसान, मज़दूर और युवा विरोधी नीतियों पर चर्चा की।

स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की युवा चेतना पूरी ताक़त के साथ गरीब की लड़ाई लड़ रही है। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने जनता को बहुत निराश किया है। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की धर्म आस्था का विषय है परंतु भाजपा उसके साथ राजनीति कर रही है।

इसे भी पढ़ें मणि मंजरी केस: भड़के सपा के राष्ट्रीय सचिव, बलिया पुलिस पर लगाया ये इल्जाम

युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की हमारी लड़ाई उत्तर प्रदेश के बेहतरी के लिए है। श्री सिंह ने कहा की पूरे प्रदेश में योगी सरकार की लाठी युवाओं पर बरस रही है। 2022 में उत्तर प्रदेश का नौजवान महापरिवर्तन कराकर बदला लेगा।

बेरोजगारी का समाधान भी बताएं

श्री सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीडीपी पर चर्चा नहीं कर रहे हैं, बेरोज़गारी का समाधान क्या होगा इस पर मन की बात नहीं कर रहे हैं। श्री सिंह ने कहा की उत्तर प्रदेश में अपराधी-पुलिस गठबंधन की सरकार चल रही है। श्री सिंह ने कहा की जनता मौक़ा देगी तो युवा चेतना परिवर्तन करेगी।

इसे भी पढ़ें बलिया में भिड़े BJP नेता: शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर, अब इनका हुआ विरोध

रामपुर दीघार गाँव में श्री किशुन पांडेय की अध्यक्षता में आहुत हरिकीर्तन में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी एवं युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह शामिल हुए।

इस अवसर पर अजय राय मुन्ना, बैजू राय, नरेंद्र राय, संजय ठाकुर, आलोक राय, आदित्य चौबे, बबलू मिश्रा, राजेश यादव आदि उपस्थित रहे।

Newstrack

Newstrack

Next Story