TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना रोकथाम: शिक्षामित्र संघ ने 5.29 करोड़ की सहायता राशि देने का किया एलान

इस संक्रामक बीमारी से बचाव के संसाधनों की खरीद के लिए शिक्षामित्रों ने अपना एक दिन का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने का फैसला किया है। शिक्षामित्र संघ सीएम रिलीफ फंड में 5.29 करोड़ रुपये की धनराशि जमा करायेगा।

SK Gautam
Published on: 26 March 2020 1:40 PM IST
कोरोना रोकथाम: शिक्षामित्र संघ ने 5.29 करोड़ की सहायता राशि देने का किया एलान
X

गोंडा: नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जहां केंद्र व राज्य सरकार राहत कोष जारी कर रही है वहीं इस मुश्किल घड़ी में प्रदेश के शिक्षामित्रों ने भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहायता का ऐलान किया है।

CM रिलीफ फंड में 5.29 करोड़ रुपये की धनराशि जमा कराएगा

इस संक्रामक बीमारी से बचाव के संसाधनों की खरीद के लिए शिक्षामित्रों ने अपना एक दिन का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने का फैसला किया है। शिक्षामित्र संघ सीएम रिलीफ फंड में 5.29 करोड़ रुपये की धनराशि जमा करायेगा।

ये भी देखें: होम लोन-कार लोन: EMI भुगतान में मिल सकती है राहत, RBI ने किया ये फैसला

मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन का मानदेय जमा करायेंगे प्रदेश भर के शिक्षामित्र

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पूरे प्रदेश के शिक्षामित्रों के एक दिन का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का आग्रह किया है। नोवल कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे स्थिति गंभीर बनी हुई है।

संकट की इस घड़ी में केंद्र व राज्य सरकार के अलावा कुछ जनप्रतिनिधियों व संगठनों ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ 29 लाख रुपये देने का फैसला लिया है।

ये भी देखें: आंखों में आंसू ला देगी ये खबर: रिक्शा चलाकर 1000 KM. दूर घर लौट रहे मजदूर

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला ने बताया कि पूरा देश कोरोना वायरस से निपटने के लिए संघर्ष कर रहा है। इस मुश्किल हालात में सभी शिक्षामित्र सरकार के साथ खड़े हैं। शिक्षामित्रों ने अपना एक दिन का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने का फैसला किया है।

उन्होने बताया शिक्षामित्रों की तरफ से कि 5.29 करोड़ रुपये सीएम रिलीफ फंड मे जमा कराए जायेंगे। इसके लिए उन्होने जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर पूरे प्रदेश के शिक्षामित्रों का एक दिन का मानदेय रिलीफ फंड मे जमा कराने का आग्रह किया है।

सिद्धार्थनगर के राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने दिया विधायक निधि से दो करोड़

जिले के डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के बिधायक व प्रदेश प्रभारी हियुवा राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कोरोना से बचाव हेतू सामग्री के लिये दी अपनी पूरी बिधायक निधि।

पूरी बिधायक निधि दो करोड़ रुपये दी।

ये भी देखें: कोरोना: इस देश का हुआ ऐसा हाल, इन चीजों के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं डॉक्टर

जिले मे कोरोना रोकथाम के लिये अपनी विधायक निधि योजना 2019-2020 से दो करोड़ देने की संस्तुति की। विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जनहित मे कोरोना से बचाव और सुरक्षा के लिये कहां कि पूरी निधि से जो भी खर्च कोरोना के बचाव को लेकर हो वो इसका इस्तेमाल करें।

अपनी पूरी निधि कोरोना से बचाव के लिए देने वाले प्रदेश के पहले विधायक हैं राघवेन्द्र प्रताप सिंह।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story