TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Politics: शिवपाल यादव ने राजभर पर कसा तंज, बोले- बाजा बजाते-बजाते खुद ही बैंड बन गए

UP Politics: शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर लिखा कि बाजा बजाते-बजाते खुद ही बैंड बन गए। अब तो इनका समाज भी इनकी असलियत समझ चुका है कि ये असल में किसी के नहीं हैं। अब तो ये महोदय अपने समाज के ठेकेदार भी नहीं रहे।

Jugul Kishor
Published on: 17 July 2023 1:09 PM IST
UP Politics: शिवपाल यादव ने राजभर पर कसा तंज, बोले- बाजा बजाते-बजाते खुद ही बैंड बन गए
X
शिवपाल यादव और ओमप्रकाश राजभर (सोशल मीडिया)

UP Politics: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर एनडीए गठबंधन का हिस्सा बन चुके हैं। राजभर के एनडीए में शामिल होने के बाद लगातार पर विपक्षी तंज कस रहे हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने एक वीडियो ट्वीट कर राजभर पर तंज कसा है। यह वीडियो उस समय का जब ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी में शामिल थे। उस दौरान राजभर ने भारतीय जनता पार्टी पर कई बड़े हमले बोले थे।

शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कसा तंज

शिवपाल यादव ने ट्वीट कर लिखा कि बाजा बजाते-बजाते खुद ही बैंड बन गए। अब तो इनका समाज भी इनकी असलियत समझ चुका है कि ये असल में किसी के नहीं हैं। अब तो ये महोदय अपने समाज के ठेकेदार भी नहीं रहे।

शिवपाल यादव ने राजभर पर एक दिन पहले भी तीखा हमला बोला था। शिवपाल यादव रविवार को राजधानी लखनऊ के खजुआ गांव में आयोजित आम महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। शिवपाल ने राजभर पर हमला बोलते हुए कहा था कि ये चाहे जहां से चुनाव लड़े इनकी जमानत जब्त होने वाली है। उन्होने कहा कि कुछ दिन पहले तक यही राजभर बसपा मुखिया मायावती को प्रधानमंत्री बना रहे थे, अब वह खुद भाजपा की गोद में जाकर बैठ गए हैं। शिवपाल यादव ने इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर भी बिना नाम लिए निशाना साथा। उन्होने कहा कि ऐसे ही एक और मंत्री हैं जो कह रहे थे कि सपा समाप्त पार्टी, जबकि कौशांबी में हुए चुनाव में खुद हार गए थे।

शिवपाल द्वारा ओमप्रकाश राजभर पर हमला बोले जाने के बाद, सुभासपा अध्यक्ष के बेटे अरुण राजभर ने पलटवार किया। अरुण राजभर ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव का समाजवादी पार्टी में कोई वजूद नहीं है। उन्हे जिसने अपमानित किया व धक्के मारा वहीं जाकर चिपक गए हैं। उन्होने आगे कहा कि पूरी सपा का पिछड़े, दलित, ग़रीब, अल्पसंख्यक मिलकर जमानत जप्त करायेंगे। सपा बताए 4 बार के सरकार में कितने अतिपिछड़े कितने अतिदलित और कितने मुसलमानों को भागीदारी दिया सिर्फ़ उनका इस्तेमाल किया यही काम विधानसभा के चुनाव में भी किया है। विपक्ष ED, CBI, IT के डर से पूरी तरह डरा हुआ है जनता को सब मालूम है, देश की जनता पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़कर आगे बढ़ेगा।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story