TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

श्रमिक स्पेशल ट्रेन: अहमदाबाद से यूपी आए 1315 लोग, कन्नौज से भेजे गए 41 जिलों में

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से सूबे के 41 जिलों को 1315 लोग भेजे गए हैं। यह सभी अहमदाबाद से चली साबरमती स्पेशल ट्रेन से इत्रनगरी लाए गए थे।

Ashiki
Published on: 7 May 2020 7:30 PM IST
श्रमिक स्पेशल ट्रेन: अहमदाबाद से यूपी आए 1315 लोग, कन्नौज से भेजे गए 41 जिलों में
X

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से सूबे के 41 जिलों को 1315 लोग भेजे गए हैं। यह सभी अहमदाबाद से चली साबरमती स्पेशल ट्रेन से इत्रनगरी लाए गए थे। ट्रेन संख्या 09367/09368 से आए यात्रियों की पहले थर्मल स्क्रीनिंग हुई, उसके बाद उनको पर्ची थमाई गई। बाद में रोडवेज बसों में बिठाकर अपने-अपने जिलों को रवाना कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: केरल में आज कोरोना वायरस का कोई नया केस नहीं, अब तक कुल 25 मामले

गुरुवार को दोपहर करीब 12.20 बजे स्पेशल ट्रेन कन्नौज रेलवे स्टेशन आई। यहां करीब पौने दो घंटे रुकने के बाद वापस अहमदाबाद लौट गई। ट्रेन से उतरने के बाद सभी को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया। प्लेटफार्म पर बने गोले में खड़ा कर लाइन से बाहर निकाला गया। टिकट खिड़की के निकट बने आमने-सामने काउंटरों पर डॉक्टरों ने यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की। उसके बाद तापमान की पर्ची देकर आगे जाने दिया। यह पर्ची दिखाकर लोग अपने-अपने जिलों की ओर जाने वाली बसों में बैठे। उससे पहले पूरी लिखापढ़ी भी हुई।

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 15 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 135

बस में बैठने के बाद लंच पैकेट बांटे गए। पानी की बोतलें देकर सभी को रवाना किया गया। डीएम राकेश मिश्र, एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एडीएम गजेंद्र कुमार, एएसपी विनोद कुमार, एसडीएम सदर शैलेष कुमार, सीओ श्रीकांत प्रजापति, इंस्पेक्टर नागेंद्र पाठक व महिला थाना की इंस्पेक्टर पूनम अवस्थी आदि कई अधिकारी व कर्मचारी रहे।

इन जिलों को भेजे गए लोग

सहारनपुर, सिद्धार्थनगर, फर्रुखाबाद, एटा, कासगंज, बरेली, औरैया, इटावा, जालौन, झांसी, देवरिया, अमेठी, प्रतापगढ़, मऊ, महाराजगंज, बस्ती, संतकबीर नगर, रायबरेली, आजमगढ़, बलिया, लखनऊ, अयोध्या, अंबेडकरनगर, गोंडा, बलरामपुर, गाजीपुर, हरदोई, गोरखपुर, कुशीनगर, बांदा, चंदौली, जौनपुर, कौशाम्बी, हमीरपुर, फतेहपुर, कानपुर, उन्नाव, सुल्तानपुर, मैनपुरी, आगरा, फिरोजाबाद आदि जिलों को 1315 लोगों को भेजा गया।

[video width="1280" height="720" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/05/VID20200507122328-2.mp4"][/video]

1315 लोगों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर अहमदाबाद से आने वाले 1315 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है। जिलों की संख्या बढ़ाकर 41 हो गई है। यह भी दावा किया गया है कि जांच में सभी स्वस्थ्य मिले हैं। दूसरी ओर 10 यात्रियों का जांच में तापमान बढ़ा था, उनको प्रतीक्षालय में बिठा दिया गया। दूसरी जांच में रिपोर्ट सामान्य मिलने पर जाने दिया गया। डॉ. वरुण सिंह कटियार ने बताया कि जांच में सब ठीकठाक मिला है।

ये भी पढ़ें: पैसे नहीं घर पर, हम यहां फंसे है, ये हैं बिहार में रह रहे कश्मीरियों का हाल

डॉक्टरों ने मांगा पानी, एसडीएम ने कराई व्यवस्था

ट्रेन आने की बात पर ड्यूटी पर लगाई गए अधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी गुरुवार सुबह ही पहुंचने लगे थे। गर्मी व ड्यूटी के बीच पानी की जरूरत हुई तो कुछ लोगों ने एसडीएम सदर शैलेष कुमार से कहा। उन्होंने तत्काल पानी की व्यवस्था कराई। साथ ही स्वास्थ्य महकमे के जिम्मेदारों से कहने के बाद जाली वाली हेडकैप दी गई।

बसों व स्टेशन को किया सेनेटाइज

सुबह से ही रेलवे स्टेशन व रोडवेज बसों को सेनेटाइज करने का काम शुरू हो गया था। डीएम राकेश मिश्र व एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह के अलावा रेलवे विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर डेरा डाल दिया।

दूसरे प्रदेश को पैदल जा रहे पांच की थर्मल स्क्रीनिंग

दिल्ली और अमृतसर से पैदल यात्रा कर रहे पांच व्यक्तियों को जीटी रोड पर पकड़ लिया गया। उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई। बाद में सभी को अस्थाई आश्रय स्थल अर्शी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट छात्रावास में क्वारंटीन कर दिया गया। बताया गया कि दिल्ली से आ रहे संजय, सुधीर, लालू व अनिल को झारखंड व अमृतसर से आने वाले व्यक्ति को बिहार भेजने की व्यवस्था करने को कहा गया है।

रिपोर्ट: अजय मिश्रा

ये भी पढ़ें: अभी नहीं टला है खतरा, यहां बिना क्वारनटाइन सड़कों पर घूम रहे प्रवासी मजदूर

इन जिलों में पहुंची श्रमिकों से भरी स्पेशल ट्रेन, प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट- कही ये बात



\
Ashiki

Ashiki

Next Story