×

पुलिस ने बरामद किए 121 खोए मोबाइल फोन, सर्विलांस टीम को किया गया सम्मानित

सर्विलांस टीम द्वारा 121 अदद मोबाईल फोन बरामद किये गए। जो जनपद पुलिस द्वारा अब तक के सर्वाधिक संख्या में बरामद किये गये मोबाइल फोन हैं।

Newstrack
Published on: 27 July 2020 4:04 PM IST
पुलिस ने बरामद किए 121 खोए मोबाइल फोन, सर्विलांस टीम को किया गया सम्मानित
X

सिद्धार्थनगर: वर्तमान में जनपद में विभिन्न स्थानों पर गुम हुये मोबाईल फोन की सूचना पुलिस कार्यालय को उपलब्ध करायी जा रही थी। जिसकी बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा सर्विलांस टीम को निर्देशित किया गया था। आदेश के अनुपालन में सर्विलांस टीम द्वारा अथक प्रयास के माध्यम से 121 अदद मोबाईल फोन बरामद किये गए। जो जनपद पुलिस द्वारा अब तक के सर्वाधिक संख्या में बरामद किये गये मोबाइल फोन हैं।

खोए मोबाइल वापस पाकर लोगों चेहरे पर आई खुशी

आज पुलिस लाइन्स में विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा बरामद मोबाईल फोन को सम्बन्धित मोबाईल धारकों को सौपा गया। अपना खोया हुआ मोबाईल वापस पाकर मोबाईल धारक अत्यधिक प्रसन्न हो गये। जनपद पुलिस की इस सफलता पर मोबाईल धारकों द्वारा जनपदीय पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।

ये भी पढ़ें- आ रहा दुश्मन का काल, चल चुका है तूफान बनकर राफेल

ये भी पढ़ें- छात्र-छात्राओं से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया ई-संवाद, कही ये बड़ी बात

मोबाईल धारकों द्वारा बताया गया कि उन्हे विश्वास नही था कि उन्हे अपना खोया हुआ मोबाईल वापस मिल पायेगा। मोबाईल धारकों को सचेत किया गया कि अपने मोबाईल फोन की सुरक्षा जिम्मेदारी से करें। पूर्व में भी 378 मोबाइल फोन बरामद कर मोबाईल धारको को वापस सौपा जा चुका है ।

सर्विलांस टीम को किया गया पुरस्कृत

एसपी ने इस सराहनीय कार्य के लिए सर्विलांस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 10000 रुपए का नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। एसपी ने बताया कि उनका प्रयास है कि अपने कर्तव्यों के साथ-साथ आम जनता के लिए भी कुछ बेहतर किया जाए। इसीलिए सर्विलांस टीम के जरिए जिनकी भी मोबाइल खोने /गिरने की शिकायत मिलती है।

ये भी पढ़ें- हुआ सत्याग्रह आंदोलन: इकट्ठा हुए एनएसयूआई के कार्यकर्ता, कर रहे प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- बकरा बना वजह: पुलिस ने की पुलिस की पिटाई, ये है पूरा मामला

उनको बरामद कराकर असली मोबाइल धारकों को सौंपा जाता है। आज जिन 121 मोबाइल धारकों को मोबाइल दिया गया है उनमें रिटायर्ड, फौजी ,पुलिसकर्मी ,पत्रकार भी शामिल है।

रिपोर्ट- इंतज़ार हैद़र

Newstrack

Newstrack

Next Story