×

Siddharthnagar News: योगी के नेतृत्व में प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़-पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास

Siddharthnagar News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने व्यापारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि व्यापारी चाहे छोटा व बड़ा हो एक समान होता है। व्यापारी देश की आन, बान, शान हैं।

Intejar Haider
Published on: 5 Jun 2023 3:42 AM IST
Siddharthnagar News:  योगी के नेतृत्व में प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़-पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास
X
(Pic: Newstrack)

Siddharthnagar News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर व्यापारी सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारम्भ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, राज्यसभा सदस्य कृष्ण लाल पंवार, जनपद प्रभारी मंत्री ए के शर्मा एवं जिले के जनप्रतिनिधिगण द्वारा लोहिया कला भवन में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिला संयोजक भाजपा कन्हैया पासवान ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, राज्यसभा सदस्य कृष्ण लाल पंवार, जनपद प्रभारी मंत्री ए के शर्मा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, राज्यसभा सदस्य कृष्ण लाल पंवार, मंत्री ए के शर्मा द्वारा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने व्यापारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि व्यापारी चाहे छोटा व बड़ा हो एक समान होता है। व्यापारी देश की आन, बान, शान हैं। व्यापारी आपदा में सहयोग करता है। आज भारत सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भारत सरकार द्वारा चलायी गयी जनकल्याणकारी योजनायें आम जनमानस तक पहुंच रही हैं। व्यापारी बन्धुओं के लिए सरल कानून बनाये गये हैं जिससे टैक्स भरने में आसानी होगी। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इनवेस्टर्स समिट सफल हुआ राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय व्यापारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सरकार के नेतृत्व में प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ है।

प्रभारी मंत्री ए के शर्मा ने व्यापारी बन्धुओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि भारत सरकार के सेवा, सुशासन के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रधानमंत्री का व्यापारियों के लिए सोच दूरदर्शी है। कोविड महामारी के दौरान अब तक 80 करोड़ मुफ्त राशन वितरण किया गया कि कोरोना की आपदा में कोई भूखा न सो सके। आयुष्मान गोल्डेन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, मुफ्त कोविड टीका आदि जनकल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही हैं जिसका लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को मिल रहा है।

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, पूर्व मंत्री डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी, पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर पालिका-नगर पंचायत के अध्यक्षगण तथा जनपद के व्यापारी बन्धु की उपस्थित रहे।

Intejar Haider

Intejar Haider

Next Story