×

मानसिक विक्षिप्त युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, सिपाहियों को मिली ये कड़ी सजा

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के ढेबरुआ थानाक्षेत्र के तुलसियापुर चौराहे पर पुलिसकर्मियों का अमानवीय चेहरा सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Newstrack
Published on: 1 Oct 2020 3:21 AM IST
मानसिक विक्षिप्त युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, सिपाहियों को मिली ये कड़ी सजा
X
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के ढेबरुआ थानाक्षेत्र के तुलसियापुर चौराहे पर पुलिसकर्मियों का अमानवीय चेहरा सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के ढेबरुआ थानाक्षेत्र के तुलसियापुर चौराहे पर पुलिसकर्मियों का अमानवीय चेहरा सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मानसिक विक्षिप्त युवक को पुलिसकर्मि बेरहमी से मार पीट रहे है।

इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को दो आरक्षियों को लाइन हाजिर कर दिया। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने कहा था कि जांच के बाद पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दरसअसल सिद्धार्थनगर जिले के तुलसियापुर चौराहे पर पुलिसकर्मी जिस युवक को पीट रहे हैं वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है और विक्षिप्त होने की वजह से उसने किसी युवती को कुछ कह दिया था।

यह भी पढ़ें...कोरोना का कहर: सरकार ने 31 अक्टूबर तक लगाया लॉकडाउन, ये सभी चीजें रहेंगी बंद

इसकी जानकारी होने पर पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और कानून को ताक पर रखते हुए चौराहे पर इस युवक को खुलेआम जमकर पिटाई की। युवक की पिटाई का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/10/WhatsApp-Video-2020-09-30-at-05.54.27.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें...पंचायत चुनाव: BJP ने कार्यकर्ताओं को दिया ये बड़ा आदेश

यह मामला 2 दिन पुराना बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर जब पीड़ित युवक के परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर जब वह ढेबरुआ थाने में थाना प्रभारी से शिकायत करने पहुंचे तो थानेदार ने परिजनों के ही खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर धमकाने लगे। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरक्षियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story